प्रेम प्रसंग में की गई युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

गोण्डा। कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात्रि प्रेम प्रसंग को लेकर तीन युवकों को चाकू मार दिया गया। तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। घटनास्थल पर तनाव व्याप्त है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के करनपुर पठान पुरवा गांव निवासी 18 वर्षीय सलीम पुत्र किस्मत अली, 22 वर्षीय जावेद पुत्र सुराग अली व 20 वर्षीय आसिफ पुत्र अकरम अली को शुक्रवार की देर रात्रि में कटहाघाट-डेहरास मार्ग पर स्थित बादी पुरवा गांंव के पास तीन हमलावरों ने घेरकर चाकू मार दिया, जिससे तीनों घायल हो गए। इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान सलीम की मौत हो गई।
घटनास्थल पर अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार, सीओ सदर व कोतवाल देहात पहुंचे। इस घटना के संबंध में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। मृतक के पिता किस्मत अली ने बताया कि उसका लड़का मोबाइल की दुकान करता था। उसी का सामान लेने तीनों गोण्डा गये थे और सामान लेकर वापस घर लौट रहे थे। हमलावर वादीपुरवा ग्राम सभा के पास घात लगा कर बैठे थे और तीनो युवकों के वहां पहुंचते ही चाकू मार दिए, जिसमें इलाज के दौरान सलीम की मौत हो गई। दो युवकों का इलाज चल रहा है। कोतवाली देहात के सिपाही रमेश यादव ने तत्परता दिखाते हुए रात्रि में ही आरोपी युवक शुभम को गिरफ्तार कर लिया।
- Advertisement -
आरोपी युवक का कहना है कि उसकी बहन सिलाई-कढ़ाई सीखने जाती थी, जिससे मृतक व उसके दोनों साथी रास्ते में छेड़छाड़ किया करते थे। उसकी बहन ने यह बात उसको बताई तो आरोपी युवक और मृतक सलीम से कहासुनी हुई थी, जिसको लेकर घटना को अंजाम दिया गया। वहीं दूसरी तरफ पुलिस इसे प्रेम प्रसंग बता रही है।