दिनदहाड़े युवक पर चाकू से हमला, मौत

0

मनकापुर, गोण्डा। मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के बल्लीपुर गांव में शुक्रवार को दिनदहाड़े एक युवक को चाकू से गोद दिया गया जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद रविवार को सुबह शव गांव में पहुंचा तो यहां भारी पुलिस बल की मौजूदगी में युवक का अंतिम संस्कार किया गया।

बताते चलें की कोतवाली क्षेत्र के बल्लीपुर गांव में शुक्रवार को राहुल पासवान (22 वर्ष) पुत्र राम विलास की दबंगों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी, जिसकी शुक्रवार देर शाम ही इलाज के दौरान मौत हो गयी थी। बताया जाता है की मृतक युवक चार बहनों में अकेला भाई था। पिता की भी मृत्यु पहले हो चुकी है। शनिवार को युवक की हत्या किए जाने के मामले में पुलिसिया रवैये से आक्रोशित ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए चक्का जाम कर दिया था। ग्रामीण हत्यारों की जल्द गिरफ़्तारी की माँग कर रहे थे। इस पर काफ़ी देर बाद एसडीएम के आश्वासन पर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन समाप्त किया था।

इस दौरान प्रशासन को ग्रामीणों के जबरदस्त विरोध का सामना भी करना पड़ा था। परिजनों का आरोप था कि शनिवार सुबह आरोपी पक्ष के करीब आधा दर्जन महिला समेत लोग लाठी डंडे से लैस होकर मृतक युवक के घर पहुँच कर कोई भी कार्रवाई ना करने का दबाव बना रहे थे। जब ग्रामीणों ने हस्तक्षेप किया तो दबंग भाग खड़े हुए। इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने मनकापुर-मसकनवा मार्ग को जाम कर दिया था। ग्रामीण हत्या में शामिल सभी आरोपियों को जल्द गिरफ़्तार कर कड़ी कार्यवाही करने की माँग करते रहे थे। विरोध-प्रदर्शन की खबर सुनकर प्रशासन के हाथ पाँव फूल गये। आनन फानन में कई थानों की फोर्स तैनात कर दी गयी थी।

उपज़िलाधिकारी मनकापुर हीरालाल ने प्रदर्शन स्थल पर पहुँच कर सभी आरोपियों की जल्द गिरफ़्तारी का आश्वासन दिया था। उक्त घटना में मारे गये युवक का रविवार सुबह भारी पुलिस बल की मौजूदगी में दाह संस्कार किया गया। तब कहीं जाकर पुलिस ने चैन की साँस ली। फ़िलहाल पुलिस ने मुख्य आरोपी को वारदात वाले दिन ही आला कत्ल के साथ गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया है। बाकी आरोपियों को पुलिस तलाश रही है।