पत्नी से झगड़े के बाद युवक ने की आत्महत्या, मृतक नशे का लती था

0

लखनऊ (संदेशवाहक न्यूज़ डेस्क)। लखनऊ के निगोहां के लालपुर गांव में एक नशेड़ी युवक ने पत्नी से झगड़ा करने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची निगोहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लालपुर गांव के रहने वाले हंसराज 32 का विवाह पास के गांव शेरपुर लवल की रहने वाली ममता के साथ 11 साल पहले हुआ था। जिनसे एक बेटी एक बेटा भी है ग्रामीण और परिवारीजनों के अनुसार हंसराज नशे का लती था। जो आए दिन नशे में धुत होकर घर में झगड़ा किया करता था और गुरुवार की रात हंसराज नशे में धुत होकर घर पहुंचा इस पर पत्नी ने विरोध जताते हुए नशा करने से मना किया।

मृतक हंसराज

जिसके कुछ देर बाद हंसराज ने घर मे अपने गमछे से फंदा डालकर फांसी लगा ली। कुछ देर बाद पत्नी ने पति का शव लटकता देख शोर मचाया, शोर सुनकर परिवारीजनों के साथ पास पड़ोस के लोग आ दौड़े और निगोहां पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रेम सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया युवक नशे का लती था।

- Advertisement -

देर रात काफी देर तक हुआ झगड़ा
ग्रामीणों के मुताबिक हंसराज के घर मे गुरुवार देर रात काफी देर तक झगड़ा हो रहा तेज-तेज आवाजे आ रही थी फिर अचानक शांत हुआ तब लोगो ने सोचा झगड़ा खत्म हो गया इसीलिए शांति हो गई।पर कुछ देर बाद हंसराज की पत्नी शोर मचाया की हंसराज ने फांसी लगा ली है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.