बाढ़ के पानी में डूब कर युवक की मौत

कैसरगंज, बहराइच (संदेशवाहक न्यूज)। थाना क्षेत्र के तीस वर्षीय एक युवक मन्नू पुत्र बजरंगी निवासी सुमेरपुर थाना कैसरगंज सोमवार की शाम साइकिल से अपनी बुआ रीना देवी पत्नी सूबेदार निवासी ग्रामसभा चुल्म्भा मजरा टेपरा थाना कैसरगंज के घर त्यौहार के सिलसिले में गया हुआ था।
मंगलवार को सुबह तड़के वह वापस अपने घर के लिए जा रहा था। रास्ते में ग्राम चुल्म्भा के मजरा तिवारी पुरवा के पास शौच करने के लिए रुका और तिवारी पुरवा गांव के बाहर बाढ़ के पानी में फिसल गया। पानी का बहाव काफी तेज होने के चलते वह पानी मे बह गया और डूब कर उसकी मौत हो गयी।
जब वहां के स्थानीय लोगों ने उसकी लाश पानी में उतराती देखी तो सूचना स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी। आनन फानन में परिजन भी मौके पर पहुंचे। युवक को मृत देख परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने बताया कि शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।