तलाब में डूबकर युवक की मौत

0

करनैलगंज, गोण्डा। पैर फिसलने से युवक तालाब में गिर गया। उसे बचाने के लिए तालाब में कूदे युवक की डूबकर मौत हो गई। जिले के थाना कटरा बाजार अंतर्गत ग्राम छतौरा में स्थित प्राथमिक विद्यालय के पास तालाब में मंगलवार की दोपहर बाद दो युवक डूब गये।

यह भी पढ़ें : मिट्टी की दीवार के नीचे दबकर युवक की मौत

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम व दोनों थानों की पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से एक युवक साबिर (22 वर्ष) पुत्र नफरुददीन को तालाब से निकाल लिया, जबकि फरीद (25 वर्ष) पुत्र सईद की तलाश देर शाम तक जारी रही। बताया जाता है कि बरसात के समय ये दोनों युवक तालाब के किनारे से होकर जा रहे थे। अचानक साबिर का पैर फिसल जाने से वह तालाब में जा गिर गया और डूबने लगा।

- Advertisement -

यह भी पढ़ें : छेड़छाड़ का विरोध करने पर पिता को मारी गोली, गम्भीर

उसे बचाने के लिए फरीद भी तालाब में कूद गया। ग्राम बरबटपुर प्रधान प्रतिनिधि इबरार अहमद के अनुसार साबिर को तालाब से निकाल लिया गया है। उसे सीएचसी करनैलगंज लाया गया है जहां इलाज चल रहा है, जबकि फरीद की तलाश जारी है। मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए तथा दोनों थानों की भारी संख्या में फोर्स मौके पर है। वहीं डूबने वाले युवकों के घर चीख पुकार मची हुई है। मातम छाया हुआ है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.