शहर चुने
Hamari khabar sachi khabar

रात भर लापता रहा युवक, सुबह ट्राली के प्रेशर पाइप में बंधी मिली लाश

0

बहराइच (संदेशवाहक न्यूज़ डेस्क)। बहराइच जिले में एक युवक की हत्या (Murder) कर दी गई। शनिवार की शाम से ही लापता युवक की रविवार (Sunday) सुबह लाश गांव के बाहर ट्रैक्टर की ट्राली के पास बंधी मिली है। जिससे इलाके में सनसनी फैल गयी और परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने हत्या की तहरीर दी है। हत्या की वजह भूमि विवाद बताई जा रही है। मृतक के परिजनों ने चार लोगों को नामजद कर पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार खैरीघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत नकहा निवासी 45 वर्षीय प्रेम कुमार पुत्र छब्बे लाल शनिवार की शाम घर से निकला था। वह काफी देर बाद भी घर नहीं पहुंचा। जिससे परिजनों को चिंता हुई। सभी संभावित जगहों पर उसकी तलाश की गई। उसका कोई सुराग (The clue) न लगने पर परिजनों की चिंता और बढ़ गई। रविवार को सुबह गांव के बाहर खड़े ओमकार सिंह के ट्रैक्टर ट्राली के प्रेशर पाइप (Pressure Pipe) में गला बंधा प्रेम कुमार की लाश पाई गई। शव घुटनों के बल उकड़ू बैठे अवस्था में था। युवक का शव मिलते ही परिजनों में हाहाकार मच गया। पुलिस को सूचना दी गई।

एसएचओ पंकज कुमार सिंह, पुलिस बल (Police Force) के साथ मौके पर पहुंच गए । शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है। मृतक के भाई राधेश्याम ने चार लोगों को नामजद कर हत्या की तहरीर दी है। एसएचओ (SHO) ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने पर मौत की वजह स्पष्ट होगी।