युवक की गोली मारकर हत्या, दहशत

0

लखीमपुर खीरी(संदेशवाहक न्यूज)। जहां शासन की सख्ती के बाद प्रशासन द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पूरे जिले में अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। वहीं शहर में बढ़ रही आपराधिक वारदातों से आमजन में दहशत है जबकि पुलिस प्रशासन पूरी तरह फेल होता जा रहा है।

अभी मिश्राना पुलिस चौकी क्षेत्र के निर्मलनगर में युवक की हत्या का मामला सुलझ भी नहीं पाया था कि बीती रात करीब 10.30 बजे मंगलम गेस्ट हाउस के पास एक युवक की गोली मारकर हत्या की खबर से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात करीब 10.30 बजे शहर के मिश्राना पुलिस चौकी क्षेत्र के इमली चौराहे के निकट मंगलम गेस्ट हाउस निवासी वैभव शाह 19 पुत्र स्वर्गीय गौतम शाह अपने घर के बाहर टहल रहा था।

तभी सामने रहने वाले सत्यम तिवारी ने उसे अपने पास बुलाया और पास जाते ही पेट में गोली मार दी। इससे वह वहीं गिर गया जबकि फायरिंग की आवाज सुनकर पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घर के बाहर फायरिंग की आवाज सुनकर पहुंचे परिजनों ने उसे तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां हालत गंभीर देख डाक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया।

लखनऊ ले जाते समय हरगांव में हालत ज्यादा बिगड़ी तो वहां डॉक्टर को दिखाया। डॉक्टर ने सीतापुर ले जाने की सलाह दी। सीतापुर जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। इस मामले का घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।