जायडस कैडिला भारत में लॉन्च की कोरोना की दवा रेमडेसिविर, कीमत 2,800 रुपए

0

नई दिल्ली. फॉर्मास्यूटिकल कंपनी जायडस कैडिला ने गुरुवार को कोरोना मरीजों के इलाज के लिए रेमडेसिविर दवा भारतीय बाजार में उतारी। इसका नाम रेमडेक रखा गया है। रेमडेक की 100 मिलीग्राम की शीशी की कीमत 2,800 रुपए है। जायडस कैडिला ने बताया, यह दवा सरकारी और निजी अस्पतालों में मिलेगी।

भारत में पांचवीं कंपनी ने लॉन्य की एंटीवायरल दवा
बता दें, देश में जायडस पांचवीं कंपनी है, जिसने एंटीवायरल दवा लॉन्च की। इससे पहले फार्मा कंपनी हेटेरो लैब्स, सिप्ला, मायलन एनवी और जुबिलेंट लाइव साइंसेस ने यह दवा बाजार में उतारी है। कैडिला हेल्थकेयर के प्रबंध निदेशक डॉ. शरविल पटेल ने कहा, रेमडेक सबसे सस्ती दवा है, क्योंकि हम चाहते हैं कि यह ज्यादा से ज्यादा मरीजों तक पहुंच सके।

देश में कोरोना के केस 23 लाख के पार
केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय ने गुरुवार सुबह अपने आंकड़े जारी किए। इसके मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 66 हजार 999 मामले दर्ज किए गए। 942 मौतें दर्ज की गईं। इसके साथ, देश में 23 लाख 96 हजार 638 केस सामने आ चुके हैं। इनमें 6 लाख 53 हजार 622 एक्टिव केस हैं। वहीं, 16 लाख 95 हजार 982 मरीज ठीक हो चुके हैं। अब तक 47 हजार 33 लोगों की जान जा चुकी है।

- Advertisement -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.