PM मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 100वें एपिसोड पर जारी होगा 100 का सिक्का

100 Rupee Coin: पीएम नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ किस्तों एपिसोड पूरे होने के उपलक्ष्य में भारत सरकार 30 अप्रैल को ₹100 स्मारक सिक्का जारी करने जा रही है। गौर करने वाली बात यह है कि 30 अप्रैल को पीएम मोदी के रेडियो कार्यक्रम मन की बात का प्रसारण किया जाएगा जो कि 100 वा एपिसोड होगा।

मन की बात कार्यक्रम के इस एपिसोड को खास बनाने के लिए सरकार काफी तैयारियां कर रही है। पीएम के इस कार्यक्रम के 100वें एपिसोड को एक लाख से अधिक बूथ पर प्रसारित करने के प्लान पर काम हो रहा है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि 100 रुपए का ये सिक्‍का वृत्‍ताकार होने के साथ 44 मिलीमीटर का होगा और चार धातुओं रजत, तांबा, निकिल और जस्‍ता से निर्मित होगा। इसके साथ ही खास बात यह होगी कि इस सिक्‍के के आगे वाले हिस्‍से के बीच में अशोक स्‍तंभ का सिंह स्‍तंभ शीर्ष होगा, जिसके नीचे ‘सत्‍यमेव जयते’ लिखा होगा।

बाईं परिधि पर देवनागरी लिपि में ‘भारत’ शब्‍द और दाईं परिधि पर अंग्रेजी में ‘India’ लिखा होगा। सिंह स्‍तंभ शीर्ष के नीचे 100 लिखा नजर आएगा।

गौरतलब है कि सिक्के के पिछले हिस्से को इस हिसाब से बनाया जाएगा कि वह पीएम मोदी के कार्यक्रम मन की बात की 100वीं कड़ी का प्रतीक चिन्ह बन जाए। इसमें ध्‍वनि तरंगों के साथ माइक्रोफोन का चित्र दिखाया जाएगा।

माइक्रोफोन के चित्र पर 2023 लिखा होगा और इस चित्र के ऊपर देवनागरी लिपि में ‘मन की बात 100’ और अंग्रेजी में ‘Mann Ki Baat 100’ लिखा होगा। आपको बता दें कि सरकार की खास उपलब्धियों पर पहले भी कई बार ऐसे सिक्के जारी किए गए हैं लेकिन यह चलन में आमतौर पर नहीं रहते।

 

Also Read: Saket Court में चली गोली, दिल्ली पुलिस मौके पर मौजूद

Get real time updates directly on you device, subscribe now.