किसान सम्मान की 15वीं किस्त जारी, किसानों के खातों में ट्रांसफर किए गए 18 हजार करोड़ रुपए

Kisan Samman Nidhi 15 installment : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी 15 नवंबर 2023 को PM किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त जारी की, जहां झारखंड से देशभर के 8 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में 2-2 हजार रुपए की किस्त ट्रांसफर की गई। बता दें 18 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम ट्रांसफर हुई, इसके पहले जुलाई में किसान सम्मान निधि की 14वीं किश्त जारी की गई थी।

वहीं इसमें भी करीब 18 हजार करोड़ रुपए किसानों को ट्रांसफर किए गए थे, इस योजना के तहत सरकार हर साल किसानों के अकाउंट में 2-2 हजार रुपए की तीन किस्तों में 6000 रुपए ट्रांसफर करती है।

वहीं अगर आपको इस योजना के रजिस्ट्रेशन में कोई परेशानी आ रही है, या आपकी किस्त से जुड़ी कोई समस्या है, या कोई और अन्य सवाल है तो इसके लिए आपको PM किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर फार्मर कॉर्नर में हेल्प डेस्क पर जाना होगा।

वहीं हेल्प डेस्क पर क्लिक करने के बाद यहां आप अपना आधार नंबर, अकाउंट नंबर या मोबाइल नंबर दर्ज करें। गेट डिटेल्स क्लिक करने पर क्वेरी फॉर्म आ जाएगा, यहां ड्रॉप डाउन में अकाउंट नंबर, पेमेंट, आधार और अन्य समस्याओं से जुड़े ऑप्शन दिए गए हैं। वहीं अपनी समस्या के हिसाब से इसे चुने और नीचे इसका विवरण भी लिखे। अब इसे सब्मिट करें।

Also Read: सस्ता प्याज और आटा बेचने के बाद सरकार लाई सस्ती ‘भारत दाल’ , महंगाई को सरकार सख्त

Get real time updates directly on you device, subscribe now.