दुबई की इमारत में आग लगने से 16 लोगों की मौत, नौ लोग गंभीर रुप से घायल

संदेशवाहक डिजिटल डेस्क। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में दुबई की एक अपार्टमेंट में आग लग जाने से कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

सरकार से संबद्ध समाचार पत्र ‘द नेशनल’ ने दुबई मीडिया कार्यालय द्वारा प्रदान किए गए ‘दुबई सिविल डिफेंस’ के बयान के हवाले से बताया कि इस घटना में 16 लोगों की मौत हुई है और नौ लोग घायल हुए हैं।

उसने बताया कि आग शनिवार को दुबई के अल रास इलाके में लगी। अल रास में दुबई का मसाला बाजार लगता है, जो दुबई क्रीक के निकट पर्यटन का बड़ा केंद्र है।

इस घटना के संबंध में टिप्पणी करने के ‘द एसोसिएटेड प्रेस’ के अनुरोध का प्राधिकारियों ने फिलहाल जवाब नहीं दिया है।

सरकार के बयान में आग लगने का कोई कारण नहीं बताया गया है, लेकिन यह संकेत दिया गया है कि पांच मंजिला अपार्टमेंट में किसी समस्या के कारण आग लगी।

Also Read :- #BreakingNews : अतीक अहमद और अशरफ की गोली मारकर हत्या, प्रयागराज में कैमरे के सामने मर्डर

Get real time updates directly on you device, subscribe now.