2024 Lok Sabha Elections: इस दिन जारी होगी लोकसभा चुनाव की अधिसूचना, आयोग ने कसी कमर

2024 Lok Sabha Elections: देश में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर जहां एक तरफ राजनीतिक दल ज़ोर-आजमाइश में जुटे हुए हैं वहीं, चुनाव आयोग भी अपनी कमर कस चुका है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, 16 या 17 मार्च को चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव की घोषणा कर सकता है। बता दें की 2019 में लोकसभा चुनाव की तारीख़ों का एलान 10 मार्च को किया गया था।

मतदान की घोषणा से पहले ख़ाली पदों को भरा जाएगा। इसको लेकर आज PM की अगुवाई में चयन समिति की बैठक होनी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, अगले 2 दिन चुनाव आयोगा तैयारियों को  अंतिम रूप देगा। आयोग ने 16 और 17 मार्च के दिन को आरक्षित रखा है। आयोग ने अपने शीर्ष अधिकारियों को शहर से बाहर न जाने के दिए निर्देश भी जारी किए हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.