IND vs ENG: इन 3 खिलाड़ियों की दूसरे टेस्ट से छुट्टी तय, प्रदर्शन से नाराज़ रोहित-द्रविड़!

इन 3 खिलाड़ियों की दूसरे टेस्ट से छुट्टी तय, प्रदर्शन से नाराज़ कप्तान रोहित और...

India Vs England Test Series: इंडियन क्रिकेट फैंस के लिए रविवार का दिन बेहद निराशाजनक रहा। इंग्लैंड टीम के शानदार प्रदर्शन ने भारतीय टीम को चारों खाने चित्त कर दिया। इस हार के बाद अब टीम में बड़े बदलाव कि चर्चा तेज़ हो गई है। अंग्रेजों ने शानदार तरीके से पलटवार किया और भारत को 28 रन से हरा दिया।

दरअसल, इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 246 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत ने ताबड़तोड़ 436 रन ठोक दिए। वहीं, दूसरी पारी में इंग्लैंड ने बल्लेबाजी में दम दिखाया और 420 रन बना डाले। जिसके बाद टीम इंडिया 231 रन का टारगेट मिला। इस आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया महज़ 202 रन पर ढेर हो गई।

इस बड़ी हार के बाद टीम इंडिया में बदलाव के सुर तेज हो गए हैं। तो आइये एक नज़र डालते हैं 2 फरवरी से विशाखापत्तनम में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट में कौन-से प्लेयर को टीम से ड्रॉप किया जा सकता है।

सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल

भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज शुभमन गिल का बल्ला इस मैच में पूरी तरह से फ्लॉप रहा। गिल लगातार टेस्ट क्रिकेट में अपने आप को साबित करने में फैल हो रहे हैं।

अगर पहले टेस्ट कि बात करें तो, शुभमन पहली पारी में 23 रन ज़ीरो पर आउट हो गए थे। अब खबरें हैं कि शुभमन को विशाखापत्तनम टेस्ट से उनके मौजूदा प्रदर्शन को देखकर ड्रॉप किया जा सकता है।

तेज़ गेंदबाज मोहम्मद सिराज

अगर बात करें सिराज की तो उन्होंने हैदराबाद में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट में काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया है। मोहम्मद सिराज बिल्कुल भी लय में नजर नहीं आए, जिसका नुकसान भारतीय टीम को भी हुआ।

बता दें कि सिराज पूरे टेस्ट मैच में एक भी विकेट नहीं ले पाए।

ऑलराउंडर अक्षर पटेल

इंडियन टीम के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल का प्रदर्शन भी पहले टेस्ट में कुछ खास नहीं रहा। वह बल्ले और गेंद दोनों से ही प्रभाव नहीं डाल पाए। अक्षर दोनों पारी मिलाकर सिर्फ 3 विकेट ही ले पाए। इसके अलावा बल्ले से पहली पारी में 44 तो दूसरी में सिर्फ 17 रन ही बना पाए।

Also Read : IND Vs ENG Test Match : इंग्लैंड ने 28 रन से जीता पहला टेस्ट, टॉम हार्टले ने झटके 7 विकेट

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.