Mexico की खाड़ी में स्वाहा हो गया 40 लाख लीटर तेल, 8 अरब का हुआ नुकसान

Mexico Oil Leak : मेक्सिको की खाड़ी में अमेरिका का 40 लाख लीटर से ज्यादा तेल स्वाहा हो गया, वहीं अमेरिका को इससे अरबों रुपए का नुकसान हुआ है। जानकारी के अनुसार तेल लुइसियाना के दक्षिण-पूर्वी तट पर एक पाइपलाइन से लीक हुआ, वहीं पाइपलाइन को बंद कर दिया गया है लेकिन अमेरिका लीक के कारणों का सटीक पता लगाने में जुटा है।

अब तक तेल का अंश किनारे तक नहीं पहुंचा है लेकिन समुद्री जानवरों की जान पर खतरा बन आया है, खाड़ी में तेज हवाओं के बीच तेल रिसाव के बारे में पता चला। इससे कुछ तेल वाष्प बनकर हवा में उड़ हए और पानी के साथ फैलने लगे, जहां अमेरिकी कोस्ट गार्ड के न्यू ऑरलियन्स सेक्टर कमांडर कैप्टन केली डेनिंग ने कहा, पानी की सतह पर चमक और धब्बे दिखाई दिए हैं।

अधिकारी ने कहा कि तेल लीक ह्यूस्टन स्थित थर्ड कोस्ट इंफ्रास्ट्रक्चर एलएलसी की सहायक कंपनी मेन पास ऑयल कंपनी के ऑनरशिप वाली पाइपलाइन सिस्टम के पास की गई, जिस पाइपलाइन से तेल लीक हुआ है, वो 67 मील लंबी है।

Also Read : असम के छात्र पर ऑस्ट्रेलिया में जानलेवा हमला, कोमा में पहुंचा

 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.