Sikkim Flood: मौतों का सिलसिला जारी, अब तक 56 लोगों की मौत, मलबे से बाहर निकाले जा रहे शव

Sikkim Cloudburst: सिक्किम में बादल फटने के बाद तीस्ता नदी (Teesta River) में अचानक आई बाढ़ के बाद मौतों का सिलसिला लगातार जारी है. तबाही से वहां के हालात ऐसे हैं कि अभी भी कीचड़ और मलबे से शव बाहर निकाले जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, सिक्किम बाढ़ (Sikkim Flood) में अब तक 56 लोगों की मौत हो चुकी है और उनके शव बरामद किए गए हैं. वहीं, पिछले तीन दिन से लापता बताए गए 62 लोग जीवित मिले हैं.

सिक्किम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसएसडीएमए) ने शनिवार की शाम को कहा कि लापता लोगों की संख्या घटकर अब 81 हो गई है, जिनके लिए तलाश अभियान जोरों पर है.

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सिक्किम (Sikkim) बाढ़ में अब तक 56 लोगों के शव बरामद किए गए हैं. इनमें पश्चिम बंगाल में तीस्ता नदी के बेसिन से 30 से ज्यादा शव बरामद हुए हैं. सेना के 22 जवान लापता हुए थे, इनमें 7 शव बरामद कर लिए गए हैं.

उधर, एसएसडीएमए ने कहा कि बुधवार तड़के बादल फटने से अचानक आई बाढ़ के चलते राज्य के चार जिलों में 41,870 लोग प्रभावित हुए हैं. मंगन जिले को आपदा का सबसे ज्यादा खामियाजा भुगतना पड़ा, जहां लगभग 30,300 लोग आपदा की चपेट में आ गए हैं. अधिकारियों के मुताबिक, इस दिन सेना के जो 39 वाहन लापता हो गए थे, उनमें से 15 अब तक कई फुट गहरे कीचड़ से बरामद कर लिये गए.

न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, अधिकारियों ने बताया कि सिक्किम के मंगन जिले के लाचेन और लाचुंग में अचानक आई बाढ़ के बाद फंसे 3,000 से अधिक पर्यटक सुरक्षित हैं. भारतीय वायुसेना ने एमआई-17 हेलीकॉप्टरों द्वारा बचाव और राहत अभियान चलाने के कई प्रयास किए लेकिन खराब मौसम के कारण बागडोगरा के साथ-साथ चाटेन से भी उड़ान नहीं भरा जा सका.

स्थानीय प्रशासन के साथ सेना फंसे हुए पर्यटकों और स्थानीय लोगों को भोजन, चिकित्सा सहायता और उपग्रह टर्मिनलों के माध्यम से टेलीफोन कनेक्टिविटी प्रदान करके सहायता प्रदान कर रही है.

 

Also Read: ‘कल हम पीएम मोदी के साथ नरेंद्र मोदी स्टेडियम भी उड़ा देंगे’, धमकी भरे Email से मचा हड़कंप

Get real time updates directly on you device, subscribe now.