IIT-BHU के 6 हजार स्टूडेंट्स सड़क पर उतरे, पुलिस के हाथ अभी तक खाली

Sandesh Wahak Digital Desk : IIT-BHU में गन पॉइंट पर छात्रा के कपड़े उतरवाकर वीडियो बनाने वालों को पुलिस 7वें दिन तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है, वहीं इसके विरोध में बुधवार शाम 6 हजार स्टूडेंट्स सड़क पर उतर गए। जहां छात्रों ने IIT डायरेक्टर ऑफिस से 3 किलोमीटर तक जस्टिस रैली निकाली, यह छात्र हैदराबाद गेट और विश्वेश्वरैया चौराहे से होते हुए वापस IIT डायरेक्टर ऑफिस पहुंचे।

ठीक इसके बाद डायरेक्टर ऑफिस के बाहर धरने पर बैठ गए, जहां इस दौरान छात्रों ने कहा कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है, तब तक धरना जारी रहेगा। बुधवार दोपहर 1 बजे तक 500 छात्र ही डायरेक्टर ऑफिस बैठे थे, इसमें से कई छात्राएं मदन मोहन मालवीय की तस्वीर लेकर नजर आईं। कई छात्राओं के हाथ में पोस्टर हैं।

इन पर लिखा है- बिटिया से ‘पीड़िता’ कब तक। इस दौरान छात्राओं ने कहा- पुलिस ने घटना के बाद दिलासा दी थी कि यहीं सड़क पर सबके सामने दरिंदों को मारेंगे लेकिन घटना को 7 दिन हो गए। आखिर आरोपी कहां हैं? क्यों पुलिस पकड़ नहीं पा रही है? बता दें दोपहर 2 बजे से छात्रों की संख्या बढ़ने लगी, वहीं शाम 4 बजे तक करीब 6 हजार छात्र जुट गए। इसके बाद 4 बजकर 15 मिनट पर सभी छात्रों ने रैली निकाली, जहां इस दौरान छात्रों ने जमकर नारेबाजी भी की।

Also Read: UP News : योगी कैबिनेट की बैठक कल, इन प्रस्तावों को मिल सकती है हरी झंडी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.