70 हजार युवाओं को मिली सरकारी नौकरी, पीएम ने बांटे नियुक्ति पत्र

Sandesh Wahak Digital Desk :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 70 हजार युवाओं को आज अप्वॉइंटमेंट लेटर बांटे हैं, वहीं इन युवाओं को सरकार के विभिन्न विभागों में नौकरियां दी गई हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने आज सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लगभग 70,000 नव नियुक्त भर्तियों को नियुक्ति पत्र सौंपे हैं, बता दें ज्वाइंनिंग लेटर देश में 43 जगहों पर आयोजित रोजगार मेला के तहत बांटे गए हैं।

रोजगार मेला केंद्र सरकार की एक खास पहल है, जिसके तहत जल्द और बिना परेशानी के अप्वॉइंटमेंट लेटर दिए जाते हैं। वहीं सरकार को उम्मीद है कि रोजगार मेला आने वाले समय में रोजगार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा, इसके साथ ही युवाओं को उनके सशक्तिकरण और राष्ट्रीय विकास में भा​गीदारी के लिए सार्थक अवसर देगा।

वहीं पीएम मोदी ने आज देश भर से चुनी गई नई भर्तियां वित्तीय सेवा विभाग, डाक विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, रक्षा मंत्रालय, राजस्व विभाग, कल्याण, परमाणु ऊर्जा विभाग, रेल मंत्रालय आदि विभागों के नियुक्ति पत्र का वितरण किया है।

Also Read: सरकार ने ट्विटर पर डाला था किसान आंदोलन के समय दवाब! को-फाउंडर जैक डोर्सी ने कही यह बात

Get real time updates directly on you device, subscribe now.