केंद्र सरकार के अध्यादेश का विरोध करेगी कांग्रेस, राघव चड्ढा ने कही यह बात
Sandesh Wahak Digital Desk: केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) का साथ देने के लिए कांग्रेस (Congress) पूरी तरह तैयार है। कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने स्पष्ट रूप से कहा है कि पार्टी केंद्र सरकार के अध्यादेश का विरोध करेगी। उधर, आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इसको लेकर एक ट्वीट भी किया है। उन्होंने लिखा कि ‘कांग्रेस ने दिल्ली अध्यादेश का स्पष्ट विरोध करने की घोषणा की। यह एक सकारात्मक विकास है।’
Congress announces its unequivocal opposition to the Delhi Ordinance. This is a positive development.
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) July 16, 2023
https://platform.twitter.com/widgets.js
वेणुगोपाल ने कही ये बात
केसी वेणुगोपाल ने कहा कि हम संघवाद को नुकसान पहुंचाने की केंद्र सरकार की कोशिशों का लगातार विरोध कर रहे हैं। हम दिल्ली में केंद्र के अध्यादेश का विरोध करेंगे। हमारा रुख बहुत स्पष्ट है, हम दिल्ली अध्यादेश का समर्थन नहीं करने जा रहे हैं। जिसको लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि बेंगलुरु में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में आम आदमी पार्टी शामिल हो सकती है।
4 बजे आप की बैठक
वहीँ, इससे पहले आम आदमी पार्टी ने रविवार की शाम 04:00 बजे राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) की बैठक बुलाई है। पंजाब के सीएम भगवंत मान भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएसी बैठक में शामिल होंगे। बेंगलुरु में विपक्ष की बैठक में हिस्सा लेने का फैसला बैठक के बाद लिए जाने की संभावना है।
विपक्षी एकता की होगी बैठक
अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी का चुनावी रथ रोकने के लिए बेंगलुरू में 17-18 जुलाई को विपक्षी एकता की बैठक आयोजित की जाएगी। जिसमें कई विपक्षी पार्टियां शामिल होंगी। लेकिन, अभी तक इस बैठक को लेकर आप का रुख साफ नहीं हुआ है। पार्टी का कहना है कि कांग्रेस को दिल्ली अध्यादेश पर अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए, जिसके बाद ही वह विपक्षी दलों की अगली बैठक में शामिल होने पर फैसला करेगी। मगर, अब आम आदमी पार्टी की विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने की पूरी उम्मीद है।
Also Read: ओपी राजभर पर सपा का हमला, सुभासपा प्रमुख का विवादित बयान किया शेयर