Chhattisgarh Elections : कांग्रेस ने अभी से चार्टर्ड प्लेन बुक कराया, जीते प्रत्याशियों को तुरंत रायपुर पहुंचने के निर्देश
Chhattisgarh Elections : छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव का परिणाम आने से पहले हॉर्स ट्रेडिंग से बचने की तैयारी कर ली है। जानकारी के अनुसार परिणाम आते ही जीते प्रत्याशियों को बेंगलुरु भेजने की तैयारी की जा रही है। वहीं इसके लिए कांग्रेस ने 72 सीटर चार्टर्ड प्लेन भी बुक करा लिया है, जिसमें जीते विधायकों के साथ ही पार्टी के नेता भी होंगे।
कांग्रेस के लिए कर्नाटक सबसे सुरक्षित जगह है, वहां भी कांग्रेस की सरकार है। बता दें छत्तीसगढ़ में दो चरणाों में 7 और 17 नवंबर को वोट डाले गए थे, वहीं परिणाम 3 दिसंबर को आएगा। दूसरी ओर पार्टी ने सभी प्रत्याशियों से कहा है कि जीत का सर्टिफिकेट मिलते ही उसे लेकर सीधे रायपुर चले आएं।
यहां के VIP रोड पर एक होटल में नवनिर्वाचित विधायकों के रुकने की व्यवस्था की जा रही है, सभी प्रत्याशी रातभर एक साथ यही रुकेंगे। कांग्रेस पार्टी के बस्तर से लेकर सरगुजा तक के नवनिर्वाचित विधायकों को आने में जो समय लगेगा, इसे ध्यान में रखते हुए दूसरे दिन यानी 4 दिसंबर को सभी जीते हुए विधायकों को बेंगलुरु भेजा जाएगा।