विनेश फोगाट की अवार्ड वापसी पर राहुल गांधी ने साधा निशाना, बोले- पीएम की निष्ठुरता देख पीड़ा होती है
Sandesh Wahak Digital Desk : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पहलवान विनेश फोगाट के अर्जुन और खेल रत्न पुरस्कार लौटाने के फैसले पर टिप्पणी की है, जहां उन्होंने एक वीडियो शेयर किया और लिखा कि देश की हर बेटी के लिए आत्मसम्मान पहले, अन्य कोई भी पदक या सम्मान उसके बाद।
वहीं कई विश्व चैम्पियनशिप पदक विजेता विनेश फोगाट ने शनिवार को अपना खेल रत्न और अर्जुन पुरस्कार लौटा दिया है, वह इसके लिए प्रधानमंत्री कार्यालय जाना चाहती थीं लेकिन दिल्ली पुलिस ने उन्हें रोक दिया। इसके बाद उन्होंने अपने दोनों पुरस्कार कर्तव्य पथ के बीच में रख दिया, कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह विनेश फोगाट अपने पुरस्कार हाथ में लेकर पहुंचती हैं और कर्तव्य पथ पर उन्हें रख देती हैं।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज क्या एक घोषित बाहुबली से मिलने वाले राजनीतिक फायदे की कीमत इन बहादुर बेटियों के आंसुओं से अधिक हो गई? उन्होंने पीएम पर भी टिप्पणी की और कहा प्रधानमंत्री राष्ट्र का अभिभावक होता है, उसकी ऐसी निष्ठुरता देख पीड़ा होती है।
Also Read : Rajasthan : मंत्रिमंडल विस्तार आज, पूर्व मंत्री मदन दिलावर भाजपा कार्यालय पहुंचे