Rajya Sabha Election 2024: BJP और BSP में दिखी पर्दे के पीछे की दोस्ती!
Rajya Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश की दस सीटों पर हुए राज्यसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को झटका लगा है। पार्टी के कई विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की तो वहीं बसपा के इकलौते विधायक उमाशंकर सिंह बीजेपी के पक्ष में गए और उन्होंने संजय सेठ के समर्थन में वोट किया। अब राजनीतिक गलियारों में फिर बसपा और बीजेपी के बीच सांठ-गांठ की खबरें जोर पकड़ने लगी हैं। सपा ने आरोप लगाया कि बसपा पर्दे के पीछे से खुलकर बीजेपी का समर्थन कर रही है।
बसपा विधायक उमाशंकर सिंह द्वारा बीजेपी के संजय सेठ को वोट देने पर समाजवादी पार्टी ने मायावती पर निशाना साधा, सपा ने आरोप लगाया कि बसपा पर्दे के पीछे से खुलकर बीजेपी की समर्थन कर रही है। एक्स पर लिखा, ‘बसपा ने अपन वोट बीजेपी के पक्ष में दिया है। बहुजन समाज पार्टी राज्यसभा चुनाव में दोबारा भाजपा के साथ चली गयी। लोग बोलते है की पर्दें के पीछे की दोस्ती हैं, ये तो खुलकर चल रहीं है! इस बार उत्तर प्रदेश का PDA सिर्फ समाजवादी पार्टी को वोट करेगा ताकि NDA को हरा सके।’