कर्तव्य पथ पर रामलला की दिखी झलक, यूपी की लाजवाब झांकी ने सबका मन मोहा

Sandesh Wahak Digital Desk : आज दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह हो रहा है, जहां इस दौरान तीनों सेनाओं की परेड और राज्यों की झांकियां निकाली जा रही हैं। वहीं इस बार गणतंत्र दिवस पर फ्रांस की सेना ने भी हिस्सा लिया है, जहां चीफ गेस्ट के तौर पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैंक्रो भी 2 दिवसीय दौरे पर भारत आए हैं। वहीं इसके पहले राष्ट्रपति को 21 तोपों की सलामी दी गई, फिर सेना की परेड व राज्यों की झांकियां निकाली गईं।

जिसके तहत यूपी ने भी अपनी झांकी निकाली है। वहीं इस बार उत्तर प्रदेश की झांकी का थीम ‘अयोध्याः विकसित भारत-समृद्ध विरासत’ है, जहां झांकी में भगवान राम का बाल स्वरूप, जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की झलक, बीच की हिस्से में साधु और रैपिड रेल का मॉडल, इसके साथ ही पिछले हिस्से में ब्रह्मोस मिसाइल की झलक देखने को मिल रही है। वहीं कर्तव्य पथ पर यूपी की झांकी के निकलते ही रामलला ने सबका मन मोह लिया।

आपको बता दें अयोध्या में 22 जनवरी के दिन राममंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई है, जहां इस समारोह में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है। नोएडा के जेवर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन कर तैयार हो रहा है। बता दें कि ये दुनिया का चौथा और एशिया का सबसे बड़ा हवाई अड्डा होगा, वहीं जेवर एयरपोर्ट पर एक साथ 178 विमान खड़े हो पाएंगे। इसी झांकी के बीच में दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल का मॉडल लगाया गया है।

Also Read : मायावती ने गणतंत्र दिवस की बधाई दी, कहा- देश वादों के बजाय ठोस प्रगति की राह पर चले तो बेहतर

Get real time updates directly on you device, subscribe now.