UP Politics: संजय निषाद का दावा, बोले- बीजेपी में अंदरुनी कलह की वजह से…

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। जिसके बाद भाजपा के सहयोगी दलों से भी आवाजें आने लगी है।

बीजेपी की सहयोगी दल निषाद पार्टी के नेता संजय निषाद ने बड़ा दावा किया। अपने बेटे प्रवीण निषाद की हार निषाद ने कहा है कि बीजेपी के लोगों ने साथ नहीं दिया। उन्होंने कहा कि बूथ जीत गए। लेकिन बाकी जिम्मेदारी तो बीजेपी के कार्यकर्ताओं की थी जिन्होने ठीक काम नहीं किया।

निषाद ने कहा कि मेरे बेटे को टिकट मोदी जी ने दिया लेकिन यूपी में लोगो को ये पसंद नहीं आया वो अपना टिकट चाहते थे। बीजेपी के नेताओ की आंतरिक राजनीति की वजह से यूपी में नतीजे अच्छे नहीं आये। साथ ही अति उत्साहित होने के कारण भी नतीजे ख़राब हुए। संजय निषाद के मुताबिक हम लोग अपनी बात जनता को समझा नहीं पाये और विपक्ष ने जो नैरेटिव सेट किया। उसका नुक़सान हमें हुआ।

संजय निषाद के बेटे प्रवीन कुमार निषाद ने भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर उत्तर प्रदेश की संत कबीरनगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था। प्रवीन को इस चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा। उन्हें कुल मिलाकर 4 लाख छह 525 मत प्राप्त किए। वहीं उनको मात देने वाले लक्ष्मीकान्त निषाद को 4 लाख 98 हजार 695 मत मिले। लक्ष्मीकांत निषाद समजावादी पार्टी के साइकिल निशान पर चुनावी जंग लड़ रहे थे। उन्होंने संजय निषाद के बेटे को 92 हजार 170 वोटों से हराया है।

Also Read: लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद एक्शन में CM योगी, बड़ा प्रशासनिक फेरबदल तय

Get real time updates directly on you device, subscribe now.