AAP का बढ़ा कद, TMC समेत कई पार्टियों से छिना ‘राष्ट्रीय पार्टी’ का दर्जा

निर्वाचन आयोग ने सोमवार को आम आदमी पार्टी (AAP) को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिया तथा तृणमूल कांग्रेस, राकांपा तथा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) का राष्ट्रीय दल का दर्जा वापस ले लिया।

संदेशवाहक डिजिटल डेस्क। निर्वाचन आयोग ने सोमवार को आम आदमी पार्टी (AAP) को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिया तथा तृणमूल कांग्रेस, राकांपा तथा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) का राष्ट्रीय दल का दर्जा वापस ले लिया। देश में अब छह दल-भाजपा, कांग्रेस, माकपा, बसपा, एनपीपी और आप (AAP) राष्ट्रीय पार्टी हैं।

वहीं, राष्ट्रीय दल का दर्ज गंवाने के बाद तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) निर्वाचन आयोग के फैसले को चुनौती देने के लिए कानूनी विकल्पों पर विचार कर रही है। चुनाव आयोग ने सोमवार को तृणमूल कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) का राष्ट्रीय दल का दर्जा वापस ले लिया है। जिसके बाद तृणमूल कांग्रेस (TMC) चुनाव आयोग के फैसले को चुनौती देने के लिए कानूनी विकल्पों पर गौर कर रही है।


भाजपा ने ममता बनर्जी का उड़ाया उपहास

हालांकि पश्चिम बंगाल में विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इस घटनाक्रम के बाद सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस का उपहास उड़ाया है। प्रदेश भाजपा प्रमुख सुकांत मजूमदार ने ट्विटर पर कहा, टीएमसी ने राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा खो दिया और इसे एक क्षेत्रीय पार्टी के रूप में मान्यता दी जाएगी। टीएमसी को बढ़ाने की दीदी की आकांक्षा के लिए कोई जगह नहीं है क्योंकि लोग जानते हैं कि टीएमसी सबसे भ्रष्ट, तुष्टिकरण और आतंक से भरी सरकार चलाती है। इस सरकार गिरना भी निश्चित है क्योंकि पश्चिम बंगाल के लोग इस सरकार को लंबे समय तक बर्दाश्त नहीं करेंगे।

 

सोमवार को जारी आदेश में चुनाव आयोग ने कहा कि राकांपा और टीएमसी को हाल में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में उनके प्रदर्शन के आधार पर क्रमशः नगालैंड और मेघालय में राज्य स्तर के दलों के रूप में मान्यता दी जाएगी।

गौरतलब हो निर्वाचन आयोग ने नई लिस्ट जारी करते हुए सोमवार को आम आदमी पार्टी (AAP) को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिया तथा तृणमूल कांग्रेस, राकांपा तथा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) का राष्ट्रीय दल का दर्जा वापस ले लिया।

Also Read: आज भी जारी है NRHM घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग का खेल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.