Actress Udita Goswami: अब कहां हैं ‘पाप’ की उदिता गोस्वामी, कैसी दिखती हैं?

Actress Udita Goswami: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में जिन्हें किस्मत ने एक्टर बनने का मौका दिया तो वो सही से भुना नहीं पाए… कहीं खुद में कमी रह गई तो कहीं रास्ते में रुकावटें डाली गईं। ऐसे ही कई कारणों से नाम और शोहरत मिलने के बाद भी कई एक्‍टर इंडस्ट्री से गायब हो गए। इस लिस्ट में फिल्‍म ‘पाप’ की एक्ट्रेस उदिता गोस्वामी भी शामिल हैं।

21 साल पहले फिल्म इंडस्ट्री में आईं उदिता गोस्‍वामी ने जॉन अब्राहम के साथ ऐसे-ऐसे सीन्स दिए, जिन्हें ‘सेक्स सिंबल’ तक कहा गया। वो आईं और छाईं, लेकिन उतनी ही जल्‍दी ग्लैमर की दुनिया से चली भी गईं। अब इतने साल बाद वो (Actress Udita Goswami) कैसी दिखती हैं, कहा रहती हैं, क्या कर रही हैं और फैमिली में कौन-कौन है, आज हम इन सवालों के बारे में जानेंगे…

Actress Udita Goswami

उचिता गोस्‍वामी के बारे में | Actress Udita Goswami

एक्‍ट्रेस उदिता गोस्वामी का जन्म 9 फरवरी, 1984 को उत्‍तराखंड के देहरादून में हुआ था। पिता बनारसी हैं और मां शिलॉन्ग की रहने वाली हैं। उनकी दादी मां नेपाली हैं। उचिता ने अपने होमटाउन से कक्षा 9 तक पढ़ाई की। इसके बाद मॉडलिंग करने लगीं और फिर हिंदी फिल्मों में किस्मत आजमाने के लिए मुंबई शिफ्ट हो गईं।

Actress Udita Goswami

उचिता ने बतौर मॉडल ‘पेप्सी’, ‘टाइटेन’ की घड़ियों के लिए मॉडलिंग की। रिपोर्ट्स कहती हैं कि एक दिन पूजा भट्ट ने एक मैगजीन में उदिता की फोटो देखी और उन्हें फोन किया और मिलने की बात कही। पूजा ने उदिता से मिलकर उन्हें ‘पाप’ मूवी का ऑफर दिया। उन्होंने तुरंत इस ऑफर को स्वीकार कर लिया। हालांकि, वो पहले 3-4 फिल्मों को रिजेक्ट कर चुकी थीं, लेकिन वो पूजा की फैन थीं और इसलिए उन्हें ना नहीं कह पाईं। इस मूवी से पूजा ने भी डायरेक्शन में डेब्यू किया था।

Actress Udita Goswami

उदिता ने बताया था कि 16 साल की उम्र में मैंने एक फैशन इंस्टीट्यूट के लिए देहरादून में रैंप वॉक किया। इसके बाद मैं मॉडलिंग में करियर बनाने के लिए दिल्ली चली गई। मैंने MTV  मॉडल फैशन कॉम्पिटिशन में घर पर ली गईं फोटोज भेजीं, जो सिलेक्ट हो गईं। धीरे-धीरे मुझे और भी काम मिलने लगे और मैंने कई सारे विज्ञापन भी किए। मैं दिल्ली में टॉप मॉडल में से एक बन गई। Elle magazine के कवर पेज पर छपने वाली मैं पहली शख्स थी।

Actress Udita Goswami

फिल्‍म ‘पाप’ के दो साल बाद उदिता ने इमरान हाशमी के साथ ‘जहर’ फिल्म में काम किया, जिसका डायरेक्शन मोहित सूरी ने किया था। फिर वो ‘अक्सर’ में एक बार फिर इमरान के साथ नजर आईं। फिल्म में डिनो मोरिया भी थे। इसके बाद 2007 में ‘अगर’, 2009 में ‘किससे प्यार करूं’, ‘फॉक्स’ में काम किया। 2010 में ‘चेज’, ‘अपार्टमेंट’ और ‘रॉक’ में दिखाई दीं। 2012 में ‘मेरे दोस्त पिक्चर अभी बाकी है’ में दिखीं और उनकी पिछली फिल्म ‘डायरी ऑफ ए बटरफ्लाई’ थी।

Actress Udita Goswami

मीडिया रिपोर्ट्स बताती हैं कि उन्हें डीजे बनना था। ये उनका पैशन था, जिसे वो फॉलो करना चाहती थीं। यही वजह रही कि उन्होंने साल 2012 में बॉलीवुड छोड़ने का फैसला किया।

Actress Udita Goswami

एक्‍ट्रेस उदिता इस वक्त 40 साल की हैं और अभी अपने पैशन को फॉलो कर रही हैं। वो डीजे (डिस्क जॉकी) बन चुकी हैं और कई प्रोग्राम्स में अपने पैशन को फॉलो करती हुई नजर आती हैं। वो सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 231K फॉलोअर्स हैं।

Actress Udita Goswami

उदिता गोस्‍वामी ने कई साल तक फिल्ममेकर मोहित सूरी को डेट किया और फिर साल 2013 में उनसे शादी कर ली। कपल के दो बच्चे हैं। बेटी देवी का जन्म साल 2015 में हुआ और तीन साल बाद बेटे कर्मा का वेलकम किया। उदिता, पूजा भट्ट, आलिया भट्ट और इमरान हाशमी की रिश्ते में भाभी लगती हैं। मोहित, महेश भट्ट की छोटी बहन हिना के बेटे हैं। इमरान और महेश मामा-भांजे हैं।

 

Also Read : Pulkit Kriti Wedding : प्री-वेडिंग फंक्शन हुए शुरू, शादी की तारीख भी आई सामने

Get real time updates directly on you device, subscribe now.