Adani Group News : शेयर बाजार की तूफानी तेजी, 2 दिन में हुआ इतने लाख करोड़ का प्रॉफिट

Adani Group News : शेयर बाजार में 3 जून को तूफानी तेजी दर्ज की जा रही. बाजार की जबरदस्त रैली में सेंसेक्स और निफ्टी ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए. पहली बार सेंसेक्स 76,738 और निफ्टी 23,212 तक पहुंचे. बाजार की तेजी में अडानी ग्रुप के शेयर फोकस में हैं. क्योंकि 2 दिन की तेजी में ग्रुप की मार्केट वैल्यू में 2.6 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का इजाफा हुआ. क्योंकि ग्रुप स्टॉक्स में तेजी दर्ज की जा रही है.

केवल सोमवार की बात करें तो ग्रुप के अडानी पोर्ट्स, अडानी एंटरप्राइजेज जैसे शेयर 10 फीसदी से ज्यादा उछल गए हैं. शेयरों में तेजी का ही असर है कि ग्रुप के मुखिया गौतम अडानी की नेटवर्थ भी बढ़ी है और वे मुकेश अंबानी को पछाड़ एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं.

सोमवार को अडानी ग्रुप शेयरों में तेजी

अडानी एंटरप्राइसेज 7%, अडानी एनर्जी सॉल्युशंस 8%, अडानी पोर्ट्स 9%, अडानी ग्रीन एनर्जी 7%. अडानी पावर 12%, अडानी टोटल गैस 7%, अडानी विल्मर 3.5%, अंबुजा सीमेंट 4%, ACC 3%, NDTV 5%

2 दिन की तेजी में बढ़ गई ग्रुप की वैल्यू

अडानी ग्रुप के शेयरों में लगातार दो दिन से तेजी दर्ज की जा रही है. इस दौरान ग्रुप की कुल मार्केट वैल्यू में 2.6 लाख करोड़ रुप बढ़ गई है. एक एक स्टॉक्स की बात करते हैं… तो अडानी पावर का मार्केट कैप 47000 करोड़ रुपए से बढ़कर 3.3 लाख करोड़ रुपए को पार कर गया है.

अडानी एंटरप्राइसेज की मार्केट वैल्यू दो दिन में 61000 करोड़ रुपए बढ़ी है, जोकि 4 लाख करोड़ रुपए हो गई है. अडानी ग्रीन और अडानी पोर्ट के मार्केट कैप में भी 42-42 हजार करोड़ का इजाफा हुआ.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.