आखिर क्या खिचड़ी है Moye Moye, सोशल मीडिया में मचा रखा है तहलका

Moye Moye Trend :  सोशल मीडिया पर कब-क्या वायरल हो जाए, कोई नहीं जानता। वहीं अक्सर यहां तरह-तरह के गाने और डांस वीडियोज वायरल होते रहते हैं, जिसके बाद वह एक ट्रेंड ही बन जाते हैं और फिर उसपर वीडियोज बनाने का सिलसिला ही शुरू हो जाता है।

फिलहाल सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म्स पर ‘मोये मोये’ (Moye Moye) काफी चर्चा में है, जहां हर कोई इसपर रील बनाने में लगा हुआ है, पर क्या आप जानते हैं कि आखिर ये ‘मोये मोये’ है क्या, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा रखा है।

आपको बता दें यह एक सर्बियाई गीत है, असल में ये गीत ‘मोये मोरे’ (Moye More) है लेकिन भारत में इसका उच्चारण ‘मोये मोये’ किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार इस गाने का क्रेज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक से शुरू हुआ था और फिर कुछ ही दिनों में यह अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स जैसे कि इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर औ यूट्यूब पर भी फैल गया, वहीं इस गाने ने वैश्विक रूप से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया है।

दूसरी ओर सर्बिया में ‘मोर’ का मतलब ‘दुःस्वप्न’ यानी बुरा सपना होता है। वहीं यह गीत अधूरी आकांक्षाओं की पीड़ा, निराशा के बीच एक उज्जवल भविष्य के लिए लगातार संघर्ष और बार-बार आने वाले बुरे सपनों से जूझने, अवसाद को सहन करने और अलग-थलग महसूस करने की कहानी को दर्शाता है।

Also Read : Oscar Awards की रेस में शामिल हुई विक्रांत मैसी की ’12वीं फेल’

Get real time updates directly on you device, subscribe now.