अतीक हत्याकांड पर ओवैसी का विवादित बयान, कहा- गोली मारने वाले नाथूराम गोडसे की नाजायज औलाद

Sandesh Wahak Digital Desk : यूपी के मुरादाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने अतीक-अशरफ हत्याकांड को लेकर एक विवादित बयान दिया है।

आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लमीन प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने प्रयागराज हत्याकांड को लेकर कहा कि अतीक-अशरफ हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे की नाजायज औलाद हैं। पुलिस अभिरक्षा में उन्होंने अतीक-अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी। इस तरह से जब फैसले सड़कों पर होने लगेंगे तो कोर्ट और संविधान का किस लिए है।

एआईएमआईएम प्रमुख ने कहा कि योगी सरकार ने अतीक अहमद औऱ अशरफ के हत्यारों के घर पर बुलडोजर क्यों नहीं चलवाया?

आपको बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी मुरादाबाद की कुंदरकी नगर पंचायत में AIMIM उम्मीदवार के समर्थन में जनसभा करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुसलमानों को सियासी रूप से मजबूत होना होगा। फिर किसी माइ के लाल में हिम्मत नहीं जो गोली मार दे। उन्होंने कहा कि मैं अतीक-अशरफ के कातिलों के एनकाउंटर के पक्ष में नहीं हूं। कोर्ट से सजा मिलनी चाहिए।

इस दौरान ओवैसी ने जेल से रिहा हुए आनंद मोहन और अतीक अहमद हत्याकांड को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि आनंद मोहन को इसलिए छोड़ा गया क्योंकि उनकी बिरादरी उनके साथ खड़ी थी। मुसलमान की कोई ताकत नहीं है इसलिए उन्हें पुलिस कस्टडी में गोली मार दी जाती है।

Also Read :-  पहले श्रीराम को ताले में बंद किया अब बजरंगबली को कैद करने की तैयारी :- पीएम मोदी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.