बॉक्स ऑफिस पर Ajay Devgn की भोला की मौज, Aditya Kapoor की गुमराह ने तोड़ा दम

Ajay Devgn Vs Aditya Roy Kapoor : 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई अजय देवगन (Ajay Devgn) और तब्बू स्टारर फिल्म भोला अभी भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी खास जगह बनाए हुए है. तो वहीं 7 अप्रैल को रिलीज हुई आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) की फिल्म गुमराह का हाल बेहाल नजर आ रहा है. बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर अभी भी 12वें दिन भोला का डंका कायम है. तो वहीं तीसरे दिन गुमराह बंद डिब्बे में जाती नजर आ रही है.

फिल्म में आदित्य और मृणाल ठाकुर की एक्टिंग भी लोगों को थियेटर तक लाने में नाकामयाब दिख रही है. या यूं कह सकते हैं कि आदित्य, मृणाल और रोनित रॉय की फिल्म को दर्शकों का कुछ खास रिस्पांस नहीं मिल रहा है. तो वहीं अजय देवगन की फिल्म भोला जल्द ही 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लेगी.

गुमराह ने अब तक सिर्फ 4 करोड़ का कारोबार किया

यानी की अब अजय की फिल्म भोला 100 करोड़ में शामिल हो जाएगी. फिल्म भोला (Film Bhola) ने अब तक 70 करोड़ रुपये की कुल कमाई की है. तो वहीं क्राइम थ्रिलर फिल्म गुमराह ने अब तक सिर्फ 4 करोड़ रुपए के आसपास का कारोबार किया है. चलिए जानते हैं फिल्म ने रिलीज के इतने दिनों में संडे को टिकट खिड़की पर कितने रुपयों का बिजनेस किया है.

आदित्य रॉय कपूर, मृणाल ठाकुर और रोनित रॉय स्टारर फिल्म गुमराह एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है. फिल्म ने पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर खराब परफॉर्म किया. आदित्य की फिल्म गुमराह को पिछले हफ्ते रिलीज हुई नानी की दशहरा और अजय देवगन की भोला से कड़ी टक्कर मिली है. इन दोनों फिल्मों के आगे गुमराह को ऑडियंस ने जरा भी नहीं पूछा है और फिल्म को पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम होती नजर आई.

गुमराह (Movie Gumrah) की कमाई की बात करें तो रिलीज के पहले दिन फिल्म महज 1.10 करोड़ रुपये कमा पाई थी. वहीं शनिवार को गुमराह ने 1.20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इसके अलावा तीसरे दिन यानी रविवार की कमाई में मामूली उछाल आया और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. इसी के साथ गुमराह की कुल कमाई अब 3.80 करोड़ रुपये हो गई है. फिल्म गुमराह 2019 में आई तमिल फिल्म थड़म की हिंदी रीमेक है.

 

Also Read: Salman Khan को फिर मिली जान से मारने की धमकी, कहा- इस तारीख को मारूंगा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.