शिवपाल यादव के करीबी अजय त्रिपाठी मुन्ना ने सपा पर लगाया टिकट बेचने का आरोप, थामा बीजेपी का दामन

Sandesh Wahak Digital Desk : लोकसभा चुनाव से पहले यूपी निकाय चुनाव में बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है. ऐसे में अन्य दलों के नेताओं का आस्था परिवर्तन लगातार भाजपा की तरफ झुकता हुआ दिख रहा है.

इसी क्रम में आज भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर सपा और प्रसपा में रहे अजय त्रिपाठी ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया. हजारों समर्थकों के साथ अजय त्रिपाठी ने बीजेपी ज्वाइन करते हुए समाजवादी पार्टी पर टिकट बेचने का भी आरोप लगाया.

इस दौरान डिप्टी सीएम ब्रदेश पाठक ने कहा कि “आज बहुत ही हर्ष का विषय है. समाजवादी पार्टी, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी और कांग्रेस सहित कई सामाजिक संगठनों में काम करने वाले बड़े सामाजिक कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी की नीतियों में विश्वास व्यक्त करते हुए आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में उनके नेतृत्व में आस्था जताते हुए, बीजेपी ज्वाइन करने पहुंचे अपने हजारों कार्यकर्ताओं, साथियों और भाइयों का स्वागत है.”

डिप्टी सीएम ने कहा कि “सब जानते हैं उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार 2017 से लगातार चल रही है. बरसो के बाद किसी भी दल की सरकार रिपीट हुई है. 6 वर्षों में प्रदेश में विकास के नए आयाम बना है और कानून व्यवस्था बेहतर हुआ है.

आज अपराधियों में खौफ है, हमारी माताएं-बहनें रात में भी अपने घरों से निकल रही हैं. हमारे व्यवसाई शाम को आराम से घर पर जा पा रहे हैं. बड़े-बड़े उद्योगपति भी आज उत्तर प्रदेश की ओर आकर्षित हो रहे हैं.”

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि “भारत माता को और भी ज्यादा मजबूती देने का निर्णय लिया है. मैं सभी का बहुत-बहुत स्वागत और अभिनंदन करता हूं. सभी साथियों को इस बात का भरोसा दिलाता हूं कि हम सब एक होकर भारतीय जनता पार्टी को आगे बढ़ाने का काम करेंगे.”

Get real time updates directly on you device, subscribe now.