Akash Deep Test Debut: 3 साल क्रिकेट से दूर रहने बावजूद नहीं हारी हिम्मत, पहले ही मैच में किया कमाल

Akash Deep Test Debut: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. सीरीज का ये चौथा मैच रांची के जेएससीए स्टेडियम में चल रहा है. इस मैच के साथ तेज गेंदबाज आकाश दीप अपना डेब्यू कर रहे हैं. इस दौरान युवा तेज गेंदबाज आकाश दीप ने अपना पहला इंटरनेशनल विकेट बेन डकेट को आउट कर चटकाया है.

यहीं नहीं, भारत को दूसरी सफलता भी आकाश ने ही दिलवाई. उन्होंने ओली पोप को भी LBW आउट किया. इसके बाद उन्होंने दूसरे सलामी बल्लेबाज जैक क्राउली को बोल्ड कर दिया.अभी तक कुल मिलाकर आकाश दीप का जलवा रहा और उन्होंने अपने डेब्यू में ही अब तक 3 विकेट हासिल कर लिए हैं.

बता दें कि जसप्रीत बुमराह को इस टेस्ट में आराम दिया गया है. ऐसे में आकाश दीप को डेब्यू करने का मौका मिला और उन्होंने इस मौके को अच्छी तरह भुनाया है.

टॉप आर्डर को किया ध्वस्त

तेज़ गेंदबाज़ आकाश दीप को पहली सफलता पारी के चौथे ओवर में ही मिल गई थी. जब उनकी गेंद पर विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ने जैक क्राउली का शानदार कैच लपका था. लेकिन थर्ड अंपायर ने उस गेंद को नो बॉल करार दे दिया. उसके बाद एकबार फिर से 10वें ओवर में आकाश ने बेन डकेट को जुरेल के हाथों कैप कराकर अपने टेस्ट करियर का पहला विकेट लिया और भारत को पहली सफलता दिलाई.

उसके बाद आकाश ने उसी ओवर में ओली पोप को पगबाधा आउट किया. इसके बाद 12वां ओवर फेंकने आए आकाश ने क्राउली को बोल्ड कर अपनी पहली गलती सुधार ली.

पिता और भाई के निधन के बाद 3 साल क्रिकेट से रहे दूर

बिहार के सासाराम के रहने वाले आकाश दीप को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक था. लेकिन उनके पिता उन्हें इस बात के लिए डांटते थे. अपने पिता से समर्थन न मिलने के बावजूद, आकाश नौकरी खोजने के बहाने दुर्गापुर चले गये और अपने चाचा के सहयोग से क्रिकेट खेलना शुरू किया.

Also Read: IPL 2024 Full Schedule : चेन्नई में खेला जाएगा पहला मुकाबला, देखिए फुल शेड्यूल

आकाश वहां एक स्थानीय अकादमी में शामिल हो गए. जहां उन्होंने अपनी गति से कई लोगों को प्रभावित करना शुरू कर दिया. इससे पहले कि आकाश अपनी प्रतिभा को कुछ बड़ा कर पाते, उनके पिता को दौरा पड़ा और उनका निधन हो गया. पिता की मृत्यु के दो महीने बाद आकाश के बड़े भाई की भी मौत हो गई. इस वजह से आकाश को तीन साल क्रिकेट छोड़ना पड़ा और घर चलाने के लिए पैसे कमाने पड़े. लेकिन बाद में वह फिर मैदान पर लौटे। और ऐसा लौटे कि अब वह अपने पहले ही मैच में टीम इंडिया के स्टार बन गए हैं.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.