अखिलेश ने पीएम और सीएम से पूछे तीन सवाल, एक्स पर पोस्ट किया शेयर

Sandesh Wahak Digital Desk : समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी से उनके हालिया दावों को लेकर सवाल पूछे हैं। अखिलेश यादव ने बीजेपी नेताओं पर निशाना साधते हुए इन्हें हवा-हवाई दावे करार दिया है। सपा चीफ ने पीएम मोदी और यूपी के सीएम से अर्थव्यवस्था, एक्सप्रेस-वे के निर्माण और इंवेस्टमेंट को लेकर तंज कसते हुए सवाल किए हैं।

अखिलेश यादव ने बुधवार को एक्स पर पोस्ट किया कि उप्र के लिए हवा-हवाई दावे करनेवाले माननीय यह भी तो बताएं कि एक ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए कितनी ग्रोथ रेट होनी चाहिए और वास्तव में कितनी है? देश को प्रधानमंत्री और सबसे अधिक सांसद देने वाले उप्र को दिल्ली वालों ने कितने एक्सप्रेस-वे दिए? इंवेस्टमेंट कितना जमीन पर उतरा व उससे कितना उत्पादन हुआ और उससे कितनों को रोजगार मिला?

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को ही दावा किया कि उत्तर प्रदेश देश की 6वीं-7वीं अर्थव्यवस्था से अब नंबर दो की अर्थव्यवस्था बन चुका है। सर्वाधिक ग्रोथ रेट के साथ देश में सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। उत्तर प्रदेश जब तक विकास नहीं करेगा, तब तक भारत विकास के नए प्रतिमान स्थापित नहीं कर सकता. भारत के विकास का रास्ता उत्तर प्रदेश से होकर गुजरता है।

सीएम ने साथ ही कहा था कि यूपी ही ओडीओपी, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना और प्लेज पार्क योजना देने वाला पहला राज्य है। इससे प्रदेश में एमएसएमई यूनिट में काफी बढ़ोतरी हुई है और आज प्रदेश में 96 लाख एमएसएमई यूनिट हैं। सीएम ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बेहतर हुई है।

ऐसे में प्रदेश का हर व्यक्ति, बहन-बेटी, व्यापारी और निवेशक खुद को सुरक्षित महसूस कर रहा है। यही वजह है कि उत्तर प्रदेश देश में निवेश के सबसे अच्छे गंतव्य के रूप में उभकर सामने आया है।

Also Read : नीतीश कुमार बन सकते हैं I.N.D.I.A के संयोजक, बैठक में सीट शेयरिंग समेत कई मुद्दों पर चर्चा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.