अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर लगाये गंभीर आरोप, नियुक्तियों पर उठाये सवाल

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कई विभागों का हवाला देते हुए बताया कि किन-किन सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार का खुलासा हो चुका है।

Sandesh Wahak Digital Desk: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कई विभागों का हवाला देते हुए बताया कि किन-किन सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार का खुलासा हो चुका है। सरकारी विभागों में नौकरियां दिलाने के नाम पर आए दिन ठगी होती है।

अखिलेश यादव का कहना है ताजा मामला सिंचाई विभाग में नौकरियां दिलाने से जुड़ा हुआ है। सिंचाई विभाग में पचासी अलग-अलग पदों पर फर्जी नियुक्ति पत्र प्रमुख अभियंता के नाम से भेजा गया संविदा पर 20 सहायक अभियंता, 26 अवर अभियंता और 39 कम्प्यूटर आपरेटरों को नियुक्ति पत्र जारी कर ठगा गया। सचिवालय में तो कई बार ठगों का गोरखधंधा पकड़ा गया है। इनके तार मंत्री से लेकर आला अफसरों तक जुड़े होने की जांचे चल रही हैं।

कई विभागों की नियुक्तियों पर उठाये सवाल

उन्होंने कहा आश्चर्य है कि सचिवालय में ही दफ्तर खोलकर ठगों ने इंटरब्यू का नाटक पूरा किया। विभूतिखंड, लखनऊ थाना क्षेत्र में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। विभिन्न विभागों में नौकरियों का विज्ञापन देकर आवेदन कर्ताओं से लाखों रुपए लेकर जाली नियुक्ति पत्र भी जारी कर दिए जाते हैं। इसी तरह हाईकोर्ट में संविदा पर नौकरी लगवाने के नाम पर जालसाजों ने आवेदकों से लाखों रुपये ठग लिए। लखनऊ में एलडीए और नगर निगम में भी फर्जी निुयक्ति पत्र दिए जाने के कई मामले पकड़े जा चुके हैं। होमगार्ड विभाग में भी कई घपले सामने आए हैं। कभी फर्जी नियुक्ति के केस पकड़े गए तो फर्जी ड्यूटी लगाने के भी मामले सुर्खियों में आए हैं।

बता दें, कुछ दिनों पहले आयकर विभाग में भी बैठकर जालसाज फर्जी नियुक्तियां करने लगे थे। ठगी के खेल के साथ सरकारी दफ्तरों में रिश्वतखोरी के भी कई मामले पकड़ में आए है। अभी केन्द्रीय वस्तु एवं सेवा कर विभाग में उद्यमी से रकम मांगने पर गिरफ्तारी हुई।

भ्रष्टाचार के साथ कानून व्यवस्था पर भी उठाये सवाल

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा राजधानी में आए दिन चेन स्नैचिंग और मोबाइल छीनने की घटनाएं होती है। लुटेरे बेखौफ घूमते हैं। सवाल यह है कि प्रदेश में ठगी और भ्रष्टाचार के बढ़ते मामले बिना सत्ता संरक्षण के तो हो नहीं सकते हैं। भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री जी चाहे जितनी घोषणाएं करें लूट और भ्रष्टाचार पर रोक लगने वाली नहीं है।

Also Read: डिप्टी CM तेजस्वी यादव का पीएम पर हमला, बोले- हम मोदी से नहीं डरते

Get real time updates directly on you device, subscribe now.