Akhilesh Yadav News: सपा प्रमुख बोले- बीजेपी को जो चंदा मिला वो ईडी-सीबीआई की वसूली

Akhilesh Yadav News: 2024 लोकसभा चुनाव की तारीखों के एलान से पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी कार्यालय में एक मीटिंग बुलाई। पश्चिम उत्तर प्रदेश के विधायकों के और पदाधिकारियों की बैठक इस बैठक में अखिलेश यादव ने मूल मंत्र दिया। बता दें की देश में आचार संहिता लागू होने से पहले सपा की यह बैठक कई मायनों में महत्वपूर्ण है।

बैठक में विधायक अतुल प्रधान, विधायक कमाल अख्तर, विधायक शाहिद मंजूर सहित अन्य विधायक और पदाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान 2024 के चुनाव को लेकर अखिलेश यादव ने रणनीति तैयार की और सभी से अमल करने की बात कही है। अखिलेश यादव ने कहा, चुनाव बहुत करीब आ गया है, बीजेपी मुद्दों के अलावा बहुत अलग तरीके से तैयारी करती है, बीजेपी कोई ऐसी बात नहीं करती जिसपर जनता को भरोसा हो।

बीजेपी को जो चंदा मिला है वो ईडी, सीबीआई की वसूली: अखिलेश यादव

अखिलेश ने कहा, इलेक्ट्रोल बांड को लेकर बीजेपी के सरकार में यह चंदा नहीं वसूली है। बीजेपी को जो चंदा मिला है वो ईडी, सीबीआई की वसूली है। बीजेपी सरकार पीडीए के हक का आरक्षण मारने के लिए सरकारी नौकरी खत्म कर रही है। बीजेपी खाऊ पार्टी है, बीजेपी हटाओ नौकरी पाओ। जनता की जेब ढीली हो रही है और इनके खजाने भर रहे है। इलेक्ट्रोल बांड आम जनता के दुख दर्द और दमन की बीजेपी की गारंटी है। पैसे के बल पर समाज में सौहार्द बिगाड़ना बीजेपी की गारंटी है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.