Pallavi Patel के हाउस अरेस्ट पर बोले अखिलेश यादव, कौशांबी में चुनाव को लेकर किया ये दावा

संदेशवाहक न्यूज डेस्क: कौशांबी के सिराथू से समाजवादी पार्टी की विधायक (MLA) पल्लवी पटेल (Pallavi Patel) को हाउस अरेस्ट किए जाने के बाद समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव का बड़ा बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने कौशांबी में लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है।

आपको बता दें कि पल्लवी पटेल कौशांबी के स्थापना दिवस पर जनता से मिलने जा रही थीं। इस दौरान प्रशासन द्वारा उन्हें नजरबंद कर दिया गया।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया कि ‘विपक्ष की एक महिला विधायक पल्लवी पटेल (Pallavi Patel) को अपने विधानसभा क्षेत्र कौशांबी के स्थापना दिवस पर जनता से न मिलने देने के लिए प्रशासन द्वारा नज़र बंद करना, भाजपाई नकारात्मक राजनीति का बेहद संकीर्ण रूप है। कौशांबी की जनता लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी को बाहर का रास्ता दिखाएगी’।

विधायक पल्लवी पटेल को किया गया हाउस अरेस्ट

कौशांबी के सिराथू से समाजवादी पार्टी की विधायक पल्लवी पटेल के स्थापना दिवस पर जनता से मिलने के लिए निकली ही थीं कि प्रशासन ने उन्हें रोक दिया और हाउस अरेस्ट कर दिया। दरअसल, कौशांबी में शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ और गृह मंत्री अमित शाह मौजूद हैं और बताया जा रहा है कि कौशांबी में शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ और गृह मंत्री अमित शाह विभिन्न परियोजनाओं के शिलान्यास के लिए यहां पहुंचे हैं।

कौशांबी की जनता चुनाव में बीजेपी को बाहर का रास्ता दिखाएगी

कहा जा रहा है कि जैसे ही प्रशासन को पल्लवी पटेल (Pallavi Patel) के आने की खबर लगी तो प्रशासन ने उन्हें नजरबंद कर दिया। इसी के चलते अब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है। साथ ही कहा कि यह बीजेपी की नकारात्मक राजनीति का संकीर्ण रूप है। इसके अलावा अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव को लेकर भी बड़ा दावा कर डाला और कहा कि कौशांबी की जनता चुनाव में बीजेपी को बाहर का रास्ता दिखाएगी।

Also Read :- 155 देशों की नदियों के जल से CM करेंगे Ayodhya में रामलला का जलाभिषेक

Get real time updates directly on you device, subscribe now.