रेल मंत्री को तुरंत बुलवाओ…धक्का लगवाओ’, अखिलेश यादव ने वीडियो शेयर पर सरकार पर कसा तंज

Sandesh Wahak Digital Desk : लोकसभा चुनाव को लेकर मचे सियासी घमासान के बीच अमेठी से ट्रेन का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिस पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सियासी तंज कसा है।

वायरल वीडियो अमेठी की निहालगढ़ क्रॉसिंग के पास की बताई जा रही है। जिसमें ट्रेन का ईंधन नहीं होने की वजह से ट्रेन का इंजन रेल की पटरी पर बीच में ही फंस गया। जिसके बाद कुछ लोग इस इंजन को धक्का लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में एक शख्स ये कहते हुए सुनाई देता है कि ‘कभी आपने ट्रेन में धक्का लगाते भी किसी को देखा…लो अब ये सरकार का हाल हो गया है कि ट्रेन में भी धक्का लगाया जा रहा है’।

तो वहीं सपा अध्यक्ष ने इस वीडियो को शेयर करते हुए बीजेपी की डबल इंजन की सरकार पर तंज कसा। सपा अध्यक्ष ने एक्स पर लिखा, ‘रेल मंत्री को तुरंत बुलवाओ.. उनसे भी धक्का लगवाओ!.. लगता है। भाजपा की ‘डबल इंजन की सरकार’ में आज इलेक्टोरल बॉण्ड का ईंधन नहीं पड़ा तभी अमेठी के निहालगढ़ क्रॉसिंग पर लोग धक्का लगाने पर मजबूर हैं’।

Also Read: UP: श्रावस्ती से BSP सांसद राम शिरोमणि वर्मा पार्टी से निष्कासित, लगे ये गंभीर आरोप

Get real time updates directly on you device, subscribe now.