आज CBI के सामने पेश नहीं होंगे Akhilesh Yadav, अवैध खनन मामले में भेजा गया था समन

Akhilesh Yadav News: समाजवादी पार्टी (सपा) प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को कहा कि अवैध खनन मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा गवाही के लिए भेजे गए समन पर पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) आज दिल्ली नहीं जाएंगे।

पार्टी प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) कहीं नहीं जा रहे हैं। वह लखनऊ में एक बैठक में भाग लेंगे। अखिलेश यादव को सीबीआई द्वारा जारी नोटिस पर उन्होंने कहा कि  मुझे इस संबंध में विस्तृत जानकारी नहीं है, लेकिन यह तय है कि वह आज दिल्ली नहीं जा रहे हैं।

सपा सूत्रों के मुताबिक अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) का यहां पार्टी कार्यालय में पीडीए (पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक वर्ग) की बैठक में शामिल होने का कार्यक्रम है। अब तक उनकी कहीं भी जाने की कोई योजना नहीं है।

समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल कश्यप ने कहा कि अखिलेश जी आज पार्टी कार्यालय में पीडीए की बैठक में शामिल होंगे। सीबीआई ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को ‘ई-टेंडरिंग’ प्रक्रिया के कथित उल्लंघन के जरिए खनन पट्टी जारी करने से जुड़े एक मामले में आज तलब किया है।

सपा कार्यकाल में हुआ था घोटाला

अखिलेश यादव  (Akhilesh Yadav) पर आरोप है कि जब वह मुख्यमंत्री थे तो उनके कार्यकाल में अधिकारियों ने 2012-16 के दौरान अवैध खनन की अनुमति दी थी और खनन पर राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण द्वारा प्रतिबंध के बावजूद अवैध रूप से लाइसेंस नवीनीकृत किए गए।

अधिकारियों ने बताया कि दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 160 के तहत जारी नोटिस में सीबीआई ने यादव को 29 फरवरी को उसके सामने पेश होने को कहा है। मामले की जानकारी रखने वाले एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा वह आरोपी नहीं हैं। वह गवाह हैं।

अखिलेश यादव ने बुधवार को इस मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा था और सीबीआई के कदम को आगामी लोकसभा चुनावों से जोड़ा था।

यादव ने बुधवार को एक कार्यक्रम में कहा कि सपा सबसे ज्यादा निशाने (भाजपा के) पर है। 2019 में मुझे किसी मामले में नोटिस मिला था क्योंकि उस समय लोकसभा चुनाव थे। अब जब चुनाव करीब आ रहा है तो मुझे फिर से नोटिस मिल रहा है।

Also Read: Shahjahan Sheikh Arrested: संदेशखाली हिंसा का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, BJP ने घेरा तो…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.