अक्षय कुमार का डीपफेक वीडियो हुआ वायरल, साइबर कम्प्लेन हुई दर्ज

Akshay Kumar Deepfake Video : बॉलीवुड सेलेब्स के डीपफेक वीडियो रुकने का नाम ही नहीं ले रहे, जहां रश्मिका मंदाना, कटरीना कैफ और नोरा फतेही समेत कई एक्ट्रेसेस के बाद अब एक्टर अक्षय कुमार को डीपफेक वीडियो सामने आया है।

बता दें इस वीडियो में अक्षय किसी ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म का ऐड करते नजर आ रहे हैं, वहीं एक्टर से जुड़े लोगों की मानें तो अक्षय ने कभी भी इस तरह का कोइ ऐड नहीं किया है।

बता दें इस वीडियो के सोर्स की जांच जारी है, इस फर्जी सोशल मीडिया हैंडल और कंपनी के खिलाफ साइबर कम्प्लेन फाइल की गई है। सोशल मीडिया पर वायरल इस AI-जनरेटेड वीडियो में अक्षय कहते दिख रहे हैं कि क्या आपको भी खेलना पसंद है? मैं आपको सलाह देता हूं कि आप इस ऐप को डाउनलोड करें और एविएटर गेम आजमाएं।

वहीं यह दुनिया भर में लोकप्रिय स्लॉट है जिसे हर कोई यहां खेलता है। इसमें हमें कैसीनो के खिलाफ नहीं खेलना है बल्कि बाकी खिलाड़ियों के खिलाफ खेलना है। मैं खुद बीते एक महीने से हर गेम को हर रोज खेल रहा हूं।

दूसरी ओर इस वीडियो के सामने आने के बाद से ही एक्टर बेहद दुखी हैं। वहीं उन्होंने अपनी टीम से इस मामले पर नजर रखने और लीगल एक्शन लेने के लिए कहा है, जहां वर्कफ्रंट पर अक्षय ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं।

Also Read : जिंदा हैं पूनम पांडे, वैक्सीन की जागरुकता के लिए खुद फैलाई मौत की खबर

Get real time updates directly on you device, subscribe now.