Akshay Tritiya की आने वाली है शुभ घड़ी, आएगा सौभाग्य, बरसेगा धन

अक्षय तृतीया (Akshay Tritiya) का दिन स्वंयसिद्ध मुहूर्त माना जाता है। ये पर्व वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है।

संदेशवाहक डिजिटल डेस्क। अक्षय तृतीया (Akshay Tritiya) का दिन स्वंयसिद्ध मुहूर्त माना जाता है। ये पर्व बैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। हिंदू धर्म में इस दिन को बहुत खास माना गया है। अक्षय तृतीया पर त्रैतायुग का आरंभ हुआ था, अक्षय तृतीया पर विष्णु अवतार भगवान परशुराम जी और दशमहाविद्या में नवम देवी भगवती राजराजेश्वरी मातंगी का जन्मोत्सव मनाया जाता है। इस दिन खरीदी गई वस्तु की लंबे समय समृद्धि प्रदान करती है, घर-परिवार के लिए में खुशहाली बनी रहती है।

बैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 22 अप्रैल 2023 को सुबह 07.49 मिनट पर शुरू होगी और अगले दिन 23 अप्रैल 2023 को सुबह 07.47 मिनट तक रहेगी। पंचांग के अनुसार 22 अप्रैल को तृतीया तिथि अधिक समय तक रहेगी, पूजा और खरीदारी का मुहूर्त भी इसी दिन प्राप्त हो रहा है। ऐसे में 22 अप्रैल को लक्ष्मी-नारायण की पूजा और मूल्यवान चीजों की खरीदारी शुभ रहेगी।

Akshay Tritiya के दिन ब्रह्म मुहूर्त में करें स्नान

हिन्दू मान्यता के अनुसार अक्षय तृतीया पर स्नान का विशेष महत्व है, ऐसे में 23 अप्रैल को ब्रह्म मुहूर्त में पवित्र नदी में स्नान करना पुण्यकारी रहेगा।
अक्षय तृतीया (Akshay Tritiya) पर सोना खरीदने से सौभाग्य और धन में वृद्धि होती है। ऐसे में इस दिन खरीदारी के लिए 22 अप्रैल 2023 को सुबह 07.49 मिनट से 23 अप्रैल 2023 को सुबह 07.47 मिनट तक शुभ मुहूर्त है। इस मुहूर्त में आप मांगलिक कार्य कर सकते हैं। इस दिन अक्षय तृतीया का दिन धन की देवी माता लक्ष्मी को भी समर्पित होता है।

हर काम में होगी वृद्धि!

मान्यता है इस दिन जमीन जायदाद संबंधी कार्य, शेयर मार्केट में निवेश, या कोई नया बिजनेस शुरू करना बहुत अच्छा माना जाता है। मान्यता है कि इस दिन जो भी काम किया जाता है उसमें वृद्धि होती है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.