UP: इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज अफजाल अंसारी और आजम खान समेत कई मामलों में सुनवाई

Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट में बुधवार (22 मई) को ज्ञानवापी और आजम खान समेत कई मामलों में सुनवाई करेगा।

वाराणसी के विवादित ज्ञानवापी परिसर में स्थित वजूखाने का भी सर्वेक्षण आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया से कराए जाने की मांग से जुड़े मामले में आज सुनवाई होगी। जस्टिस अजीत कुमार की सिंगल बेंच में मामले की सुनवाई होगी।

श्रृंगार गौरी केस की मुख्य याचिकाकर्ता राखी सिंह की तरफ से याचिका दाखिल कर कहा गया है कि जिस तरह से ज्ञानवापी के पूरे परिसर का सर्वे किया गया है। उसी तरह से सील वजूखाने का भी सर्वे किया जाना चाहिए। आज की सुनवाई में ज्ञानवापी मस्जिद की इंतजामियां कमेटी को अपना जवाब दाखिल करना है। जानकारी के अनुसार मस्जिद कमेटी को अभी नोटिस ही सर्व नहीं हुआ है। 2 साल पहले कथित शिवलिंग मिलने के बाद वजू खाने को सील कर दिया गया था।

अफजाल अंसारी की याचिका पर होगी सुनवाई

इसी तरह माफिया मुख्तार अंसारी के भाई और गाज़ीपुर सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अफजाल अंसारी की याचिका पर भी इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज सुनवाई होगी। गैंगस्टर मामले में पिछले साल मिली 4 साल की सजा के खिलाफ दाखिल अपील पर हाईकोर्ट में सुनवाई आज भी जारी रहेगी। जस्टिस संजय कुमार सिंह की सिंगल बेंच में दोपहर दो बजे से सुनवाई होगी। आज की सुनवाई में सबसे पहले यूपी सरकार का पक्ष रखा जाएगा। इसके बाद बीजेपी के पूर्व विधायक कृष्णानंद राय के परिवार की तरफ से दलीलें पेश की जाएंगी।

आजम खान की जमानत पर होगी सुनवाई

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान की जमानत पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज सुनवाई करेगी। सरकारी सफाई मशीनों को जौहर यूनिवर्सिटी में मिट्टी में दबाए जाने के मामले में दर्ज FIR में जमानत पाने के लिए अर्जी दाखिल की गई है। मामले की सुनवाई जस्टिस संजय कुमार सिंह की सिंगल बेंच में होगी। आज की सुनवाई में सबसे पहले आजम खान की तरफ से बची हुई दलीलें पेश की जाएगी।

Also Read: देवरिया: पुलिस की पिटाई से युवक की मौत, दारोगा पर हत्या का मुकदमा, अखिलेश ने की 5 करोड़ मुआवजे की…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.