अमित शाह ने बताई अविश्वास प्रस्ताव की असली वजह, कांग्रेस पर बोला हमला

Sandesh Wahak Digital Desk : लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधा है। शाह ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव देश में विपक्ष के असली चरित्र को उजागर करेगा।

अमित शाह ने कहा कि आजादी के बाद पीएम मोदी की सरकार ही ऐसी है। जिसने सबसे ज्यादा लोगों का भरोसा जीता। प्रधानमंत्री मोदी देश की जनता के लिए अथक प्रयास करते हैं। वह बिना एक भी छुट्टी लिए दिन में लगातार 17 घंटे काम करते हैं। उन्होंने कहा कि हमने किसानों को जो दिया है वह मुफ्त नहीं है, बल्कि हमने उन्हें आत्मनिर्भर बनाया है।

UPA पर गृहमंत्री का तंज

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि वे (UPA) कहते रहते हैं कि वे किसानों का कर्ज माफ कर देंगे। हम सिर्फ कर्ज माफ करने में विश्वास नहीं रखते, बल्कि ऐसी व्यवस्था बनाने में विश्वास रखते है। जहां किसी को कर्ज लेना ही न पड़े। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने कुछ ऐतिहासिक फैसले लिए और वंशवाद एवं भ्रष्टाचार को खत्म किया। UPA का चरित्र सत्ता की रक्षा करना है लेकिन NDA सिद्धांत की रक्षा के लिए लड़ता है।

लोकसभा में अमित शाह ने कहा कि यह समझना होगा कि वे (UPA) जनधन योजना का विरोध क्यों कर रहे थे? पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने कहा था कि जब केंद्र से 1 रुपया भेजा जाता है, तो लाभार्थी तक केवल 15 पैसे ही पहुंचते हैं। लेकिन आज, आज पूरी राशि गरीबों तक पहुंचती है।

बिना नाम लिए राहुल पर पलटवार

अमित शाह ने कहा कि इस सदन में एक ऐसे नेता हैं जिन्हें 13 बार लॉन्च किया गया और 13 ही बार विफल रहे। उनका एक लॉन्च मैंने भी देखा जब वे बुंदेलखंड की महिला कलावती से मिलने गए थे। लेकिन उन्होंने कलावती के लिए क्या किया? कलावती को घर, बिजली, गैस आदि देने का काम नरेंद्र मोदी की सरकार ने किया।

मोदी सरकार द्वारा उठाए गए आंतरिक सुरक्षा उपायों पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हमने देश में पीएफआई पर प्रतिबंध लगाया और देश में 90 से अधिक स्थानों पर छापे मारे। लंदन, ओटावा और सैन फ्रांसिस्को में हमारे दूतावसों पर हमलों से संबंधित मामले एनआईए को सौंप दिए गए। 26/11 तहव्वुर हुसैन राणा को भी जल्द ही भारत में न्यायपालिका का सामना करना पड़ेगा।

2027 तक भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा अर्थतंत्र बनेगा 

हमारी सरकार ने पिछले 9 साल में देश की अर्थव्यस्था को 11वें नंबर से 5वें नंबर पर पहुंचाने का काम किया है। मुझे पूर्ण भरोसा है कि मोदी जी फिर देश के प्रधानमंत्री बनेंगे और देखते-देखते 2027 तक देश दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा अर्थतंत्र बन जाएगा।

Also Read : ‘संसद में लफ़ंगई करते राहुल गांधी’, BJP नेता ने शेयर किया वीडियो

Get real time updates directly on you device, subscribe now.