लोकसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी का ऐलान, गठबंधन को लेकर कही ये बड़ी बात

संदेशवाहक डिजिटल डेस्क। आम आदमी पार्टी (आप) के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव देश भर में बिना किसी के साथ गठबंधन किए अपने दम पर लड़ेगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आप राष्ट्रीय हित से जुड़े मामलों पर समान विचारधारा वाले दलों के साथ रहेगी।

आप के राष्ट्रीय महासचिव संदीप पाठक ने गोवा में संवाददाताओं से कहा कि उनकी पार्टी इस तटीय राज्य की दोनों सीटों सहित अगला आम चुनाव अकेले लड़ेगी। पिछले लोकसभा चुनाव (2019) में, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस ने गोवा में एक-एक सीट जीती थी।

पाठक का यह बयान कांग्रेस द्वारा विपक्षी एकता को मजबूत बनाने के प्रयासों के बीच आया है। कांग्रेस नेताओं मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने हाल ही में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की थी। खरगे ने वामपंथी नेताओं सीताराम येचुरी और डी राजा से भी बातचीत की है।

जनता तय करेगी देश का अगला प्रधानमंत्री

आप के सबसे प्रमुख चेहरे अरविंद केजरीवाल को प्रधानमंत्री पद के लिए बतौर उम्मीदवार पेश किए जाने के संबंध में सवाल किए जाने पर पाठक ने कहा कि ‘देश को तय करने दीजिए कि प्रधानमंत्री किन्हें बनना चाहिए। हम ऐसी चीजों (पहले से प्रधानमंत्री पद के लिए उम्मीदवार की घोषणा) में विश्वास नहीं करते हैं’।

पाठक ने कहा कि राष्ट्रहित के मुद्दों पर आप समान विचारधारा वाली पार्टियों के साथ रहेगी। उन्होंने कहा कि लेकिन चुनाव अलग बात है। आप नेता ने गोवा में पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए यहां अपने नेताओं के साथ कई बैठकें कीं। 40 सदस्यीय गोवा विधानसभा में आप के दो विधायक हैं।

वर्ष 2019 के लोकसभा चुनावों में, आप ने नौ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 40 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे और केवल एक सीट जीती। जबकि 2014 में पार्टी को चार सीट मिली थी। पार्टी को सबसे अधिक 18.10 प्रतिशत मत राष्ट्रीय राजधानी में मिले थे।

Also Read :- UP BJP कार्यालय में Nikay Chunav को लेकर बड़ी बैठक

Get real time updates directly on you device, subscribe now.