Nawazuddin Siddiqui पर हुआ एक और केस, नयी मुसीबत में फंस सकते हैं एक्टर

Sandesh Wahak Digital Desk: ताजा खबर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) से जुडी हुई है, जहां एक बंगाली समुदाय के उनकी भावनाओं को आहत करने के आरोप में एक्टर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और एक सॉफ्ट ड्रिंक कंपनी के भारतीय डिवीजन के सीईओ के खिलाफ मामला कर लिया गया है। बता दें कि अभिनेता ने एक स्प्राइट विज्ञापन में अभिनय किया था जिसे मूल रूप से हिंदी में शूट किया गया था।

दूसरी ओर इस विज्ञापन के हिंदी संस्करण पर कोई आपत्ति नहीं जताई गई है, लेकिन कोलकाता के एक वकील ने बंगाली संस्करण की एक लाइन पर कड़ी आपत्ति जताई है। वहीं कंपनी ने शिकायत के बाद नवाज़ुद्दीन वाले विज्ञापन के बंगाली वर्जन को हटा दिया है और स्प्राइट इंडिया द्वारा जारी एक नोट में कहा गया है कि कोल्ड ड्रिंक के लिए हालिया विज्ञापन अभियान पर खेद है और कंपनी बंगाली भाषा का सम्मान करती है

बता दें कि कलकत्ता उच्च न्यायालय के वकील दिबयान बनर्जी ने एक शिकायत दर्ज की है। जहां दिबयान ने अदालत को बताया, कोका-कोला द्वारा अपने सॉफ्ट ड्रिंक स्प्राइट के लिए मुख्य विज्ञापन हिंदी में था और हमें इससे कोई भी समस्या नहीं है। हमें केवल विभिन्न टीवी चैनलों और वेबसाइटों पर चल रहे विज्ञापन की बंगाली डबिंग से समस्या है।

अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) एक चुटकुले पर हंस रहे हैं, जिसमें कहा गया है, ‘शोजा अंगुले घी न उठले, बंगाली खली पेटे घूमिए पोरे’। हिंदी में इसका मतलब होता है कि ‘अगर सीधी उंगली से घी न निकले तो बंगाली भूखे ही सो जाते हैं। ऐसे में हमें लगता है कि इसे हटाया जाना चाहिए।

Also Read: कपिल शर्मा शो में Invite नहीं किये जाने पर दुखी हो गईं Bhumika Chawla

Get real time updates directly on you device, subscribe now.