UP: बस हादसों पर लगेगी लगाम, ड्राइवर के सोते ही बज उठेगा अलार्म

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी में परिवहन निगम प्रशासन ने बस हादसों से बचने और यात्रियों की सुरक्षा के लिए बसों में एंटी स्लीपिंग डिवाइस लगाने का फैसला किया है. डिवाइस लगाने की मंजूरी प्रबंधक निदेशक मासूम अली सरवर ने दी है. इस डिवाइस के जरिये ड्राइवर को झपकी आने या फिर सो जाने की स्थिति में तत्काल अलार्म बज उठेगा.

परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने बताया कि मुख्यालय पर हाईटेक कमांड सेंटर बनाया जा रहा है. जहां से बसों में लगने वाले व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम वीटीएस पर नजर रखी जाएगी. इसी कमांड सेंटर से बसों में लगने वाली सेंसरयुक्त डिवाइसों की भी निगरानी की जाएगी.

इसके लिए बस की स्टीयरिंग पर सेंसरयुक्त एंटी स्लीपिंग डिवाइस लगाई जाएगी, जिससे बस हादसे रोकने में मदद मिलेगी. पहले चरण में 400 से अधिक बसों में ये सेंसरयुक्त डिवाइसों को लगाया जाएगा.

लखनऊ से दिल्ली व देहरादून जाने वाली बसों में ट्रायल किया गया है. डिवाइस की टेस्टिंग दो चरणों में की गई, जिसके सफल होने के बाद टेंडर के जरिए डिवाइस लगाने के लिए कंपनी का चयन कर कंपनी को वर्क आर्डर जारी किया जाएगा. तीन महीने के अंदर बसों में डिवाइसों को लगा दिया जाएगा.

दरअसल, 28 अगस्त, 2023 को डेढ़ साल के अंदर हुए बस हादसों की रिपोर्ट जारी की गई थी. जिसके अनुसार बस हादसे रोकने के लिए सेंसरयुक्त डिवाइस बसों में लगाकर हादसे कम करने की ओर यह कार्य किया गया है. इतना ही नहीं, बसों को कमांड कंट्रोल सेंटर से भी जोड़ा जाएगा.

 

Also Read: Lucknow: 23 सालों के बाद होगा डेविस कप मैचों का आयोजन, CM योगी ने किया शेड्यूल का ऐलान

Get real time updates directly on you device, subscribe now.