तीरंदाजी विश्व कप : भारतीय तीरंदाजों ने मचाया धमाल, 14 साल बाद हासिल की ऐतिहासिक जीत

Sandesh Wahak Digital Desk: भारतीय पुरुष रिकर्व टीम के धीरज बोम्मदेवरा, तरुणदीप राय और प्रवीण जाधव ने मौजूदा ओलंपिक चैम्पियन दक्षिण कोरिया को पछाड़ते हुए रविवार को यहां 14 साल बाद तीरंदाजी विश्व कप में ऐतिहासिक जीत हासिल की।

यह विश्व कप के अंतिम मुकाबले में भारतीय पुरुष रिकर्व टीम की पहली जीत है और इससे आगामी पेरिस ओलंपिक में जगह पक्की करने की उनकी संभावनाओं को बल मिलेगा।

भारतीय तीरंदाजों ने 5-1 से स्वर्ण पदक अपने नाम किया। अभी तक तीरंदाजी विश्वकप में भारत ने पांच स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक जीता है।

यह पिछले साल के हांगझू एशियाई खेलों में उनकी उपलब्धि से भी मेल खाता है। जहां विजयवाड़ा की 27 वर्षीय तीरंदाज ने व्यक्तिगत, महिला टीम और मिश्रित टीम स्पर्धाओं में जीत हासिल करते हुए गोल्ड मेडल की हैट्रिक के साथ वापसी की।

सत्र में भारत ने गैर-ओलंपिक कंपाउंड वर्ग में अपनी धासूं खेल दिखाते हुए टीम स्पर्धाओं में क्लीन स्वीप किया। जिसमें पुरुष टीम, महिला टीम और मिश्रित टीम स्पर्धाएं जीतीं। जिनमें से दो में ज्योति शामिल थीं।

ज्योति, अदिति स्वामी और परनीत कौर ने महिलाओं की कंपाउंड टीम स्पर्धा में इटली को 236-225 से हराकर सिर्फ चार अंक गंवाए और स्वर्ण पदक के साथ अपना खाता खोला। अभिषेक वर्मा, प्रियांश और प्रथमेश फुगे की पुरुष टीम फिर एक कदम बेहतर हो गई और नीदरलैंड के माइक श्लोसेर, सिल पैटर और स्टेफ विलेम्स को 238-231 से हराने से सिर्फ दो अंक से चूक गई।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.