Asia Cup 2023: भारत-पाकिस्‍तान मैच पर फिर से संकट, पीसीबी को लग सकता है झटका

Sandesh Wahak Digital Desk: भारत और पाकिस्‍तान क्रिकेट मैच का इंतजार सब करते हैं, वहीं टीम इंडिया और पाकिस्‍तानी टीम के बीच आईसीसी और एसीसी टूर्नामेंट में ही आमना सामना होता है, लेकिन अब इसको लेकर भी मामला फंसता हुआ नजर आ रहा है।

वहीं इसी साल सितंबर के पहले सप्‍ताह से एशिया कप 2023 का आयोजन होना है, लेकिन अभी तक न तो वेन्‍यू तय है और न ही शेड्यूल की कोई बात। जानकारी के अनुसार इसका आयोजन अब पाकिस्‍तान या फिर यूएई में नहीं, बल्कि श्रीलंका में होता हुआ नजर आ सकता है। यानी अब पाकिस्‍तान से हटकर श्रीलंका में एशिया कप चला जाएगा।

वहीं पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड एक ने एक हाइब्रिड मॉडल पेश किया है, जिसमें कहा गया है कि एशिया कप में पाकिस्‍तान और बाकी टीमों के मैच पाकिस्‍तान में कराए जा सकते हैं, वहीं टीम इंडिया के सारे मैच किसी न्‍यूट्रल वेन्‍यू पर होंगे।

वहीं यह बात तब कही गई है, जब बीसीसीआई सचिव जय शाह ने साफ कहा था कि कि टीम इंडिया सुरक्षा कारणों से पाकिस्‍तान में क्रिकेट मैच खेलने के लिए नहीं जा सकती।

Also Read: धोनी के घुटने की हुई सर्जरी, सफल रहा ऑपरेशन

Get real time updates directly on you device, subscribe now.