Asian Games 2023: महिला क्रिकेट में भारत का गोल्ड, फाइनल में श्रीलंका को रौंदा

Sandesh Wahak Digital Desk: एशियन गेम्स 2023 के महिला क्रिकेट इवेंट में भारतीय महिला टीम और श्रीलंकाई महिला टीम के बीच गोल्ड मेडल के लिए फाइनल मैच खेला गया। वहीं इस मैच को टीम इंडिया ने 19 रनों से जीत लिया, वहीं इस जीत के साथ ही एशियन गेम्स में भारत ने दो गोल्ड मेडल जीत लिए हैं। यह दोनों गोल्ड मेडल सोमवार के ही दिन आए, इसके पहले भारत ने शूटिंग में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था।

वहीं महिला क्रिकेट में गोल्ड जीतने के कारण मेडल टैली में भारत पांचवें स्थान पर पहुंच गया है, जहाँ भारत के नाम अब तक कुल 11 मेडल हो गए हैं। भारतीय महिला टीम और श्रीलंकाई महिला टीम के बीच खेले गए एशियन गेम्स फाइनल मैच में भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था। इसके पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय महिला टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 116 रन बनाए, इस दौरान भारत की ओर से स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिगेज ने शानदार पारी खेली।

इस मुकाबले में टीम इंडिया ने श्रीलंका के सामने कोई खास बड़ा टारगेट नहीं रखा था, लेकिन श्रीलंकाई टीम इस टारगेट को भी चेज नहीं कर सकी। इस दौरान भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। मैच के शुरुआत से ही पिच गेंदबाजों को काफी मदद कर रही थी, जिसका फायदा टीम इंडिया के गेंदबाजों ने काफी अच्छे से उठाया और श्रीलंकाई टीम को 20 ओवर में 97 रन ही बनाने दिए।

Also Read: Asian Games 2023: दूसरे दिन भारत को मिले 5 मेडल, शूटिंग में गाड़े झंडे

Get real time updates directly on you device, subscribe now.