Asian Games 2023: बेटियों ने किया कमाल, गोल्ड पर लगाया निशाना

Sandesh Wahak Digital News: चीन की धरती पर खेले जा रहे एशियाई खेलों में भारत की बेटियों ने एक बार फिर से परचम लहराया है, जहाँ इस बार 3 बेटियों की पिस्टल से निकली गोली ने गोल्ड मेडल से देश की झोली भरी है। वहीं निशानेबाजी के खेल में भारत का लोहा मनवाया है, मनु, इशा और रिद्म ने मिलकर 25 मीटर दूर से ऐसा निशाना लगाया कि इनके आगे बाकी देशों के शूटर्स टिक ही नहीं पाए।

जिसका नतीजा यह हुआ कि इन्होंने महिलाओं के 25 मीटर पिस्टल टीम इवेंट का गोल्ड अपने नाम कर लिया। बता दें एशियन गेम्स 2023 में भारत को मिला ये चौथा गोल्ड मेडल है, वहीं सिर्फ शूटिंग में भारत के हाथ लगा दूसरा गोल्ड मेडल। इसके पहले भारत ने पुरुषों के 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट में वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ सोने का तमगा पहना था, वहीं इस बार गोल्ड पर निशाना भारत ने राइफल नहीं बल्कि पिस्टल से लगाया है।

जानकारी के अनुसार भारत की मनु भाकर, इशा सिंह और रिद्म सांगवान ने मिलकर महिलाओं के 25 मीटर पिस्टल टीम इवेंट में 1790 अंक हासिल किए, वहीं निशाना लगाकर गोल्डन जीत दर्ज करने वाली भारत की तीनों बेटियों में सबसे ज्यादा 590 अंक मनु भाकर ने हासिल किए। भारत ने इस टीम इवेंट का गोल्ड मेडल जीता तो चीन ने सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया जबकि साउथ कोरिया ने इस इवेंट का ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।

Also Read: Asian Games 2023: बिना खेले ही इस महिला एथलीट को गौतम गंभीर और आशा भोसले ने दी जीत की बधाई

Get real time updates directly on you device, subscribe now.