Asian Olympic Qualifier : श्योराण ने जीता स्वर्ण, तोमर को मिला रजत

Asian Olympic Qualifier : भारतीय निशानेबाजों अखिल श्योराण और ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर में पुरूषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस में शुक्रवार को क्रमश: स्वर्ण और रजत पदक जीते। वहीं श्योराण ने 460.2 स्कोर करके आठ निशानेबाजों का फाइनल जीता, वहीं तोक्यो ओलंपिक खेल चुके तोमर 459 . 0 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहे, थाईलैंड के टी वोंगसुकदी ने कांस्य पदक मिला।

श्योराण, तोमर और स्वप्निल कुसाले ने मिलकर टीम वर्ग में स्वर्ण पदक जीता, जहां भारतीय टीम ने 1758 अंक हासिल किये। वहीं चीन 18 अंक पीछे दूसरे ओर दक्षिण कोरिया तीसरे स्थान पर रहा। व्यक्तिगत क्वालीफिकेशन में तोमर 588 अंक लेकर तीसरे और श्योराण 586 अंक के साथ छठे स्थान पर रहे।

भारत के नीरज कुमार चैन सिंह ने भी क्वालीफिकेशन में भाग लिया लेकिन सिर्फ रैंकिंग अंक हासिल करने के लिये, वह फाइनल में प्रवेश की पात्रता नहीं रखते थे। भारत के अब दस स्वर्ण, आठ रजत और छह कांस्य पदक हो गए हैं। 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस में तीनों भारतीयों ने फाइनल में प्रवेश किया, जहां क्वालीफाइंग दौर में ऐश्वर्य दूसरे, श्योराण तीसरे और कुसाले चौथे स्थान पर रहे जबकि चीन के यू हाओ शीर्ष रहे।

Also Read : AFC एशियन कप आज से होगा शुरू, यह बड़े खिलाड़ी होंगे शामिल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.