Assault On Sadhus: बंगाल में भीड़ ने साधुओं को निर्वस्त्र कर पीटा, भाजपा ने TMC पर साधा निशाना

Assault On Sadhus: पश्चिम बंगाल में भीड़ द्वारा साधुओं की पिटाई करने से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके बाद भाजपा लगातार राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार पर हमला बोल रही है। हालांकि, इस मामले पर TMC की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

ममता सरकार पर भाजपा का हमला

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर वीडियो पोस्ट करते हुए भाजपा के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा, ममता बनर्जी को अपनी चुप्पी पर शर्म आनी चाहिए। क्या आपके लिए इन साधुओं की कोई अहमियत नहीं है? हमें इस अत्याचार का जवाब चाहिए।

30 सेकेंड के वीडियो में साधुओं के एक समूह को भीड़ द्वारा निर्वस्त्र कर उन्हें पीटते हुए देखा गया। अमित मालवीय ने इस घटना की तुलना 2020 में पालघर में हुई घटना से की। उन्होंने अपने पोस्ट में कहा, ‘पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में बहुत ही चौंकाने वाला घटना सामने आई है। मकर संक्रांति के लिए गंगासागर जा रहे साधुओं के समूह को सत्तारूढ़ टीएमसी से जुड़े अपराधियों ने निर्वस्त्र कर पीटा।

इस मामले में अबतक 12 लोग गिरफ्तार

वहीं, पुरुलिया जिले में साधुओं के एक समूह पर भीड़ द्वारा हमला किए जाने के वायरल वीडियो पर पुरुलिया के एसपी अविजीत बनर्जी ने बताया कि तीन साधु एक वाहन में जा रहे थे। गौरांगडीह के पास तीन लड़कियां पूजा के लिए स्‍थानीय काली मंदिर में जा रही थीं, तभी कार उनके पास रुकी और साधुओं ने उनसे कुछ पूछा। भाषा के कुछ मुद्दों के कारण, कुछ गलतफहमियां हुईं और लड़कियों को लगा कि साधु उनका पीछा कर रहे हैं। स्थानीय जनता आई और साधुओं को दुर्गा मंदिर के पास ले गई और उनकी कार में तोड़फोड़ की। साधुओं के साथ भी मारपीट की गई। पुलिस ने साधुओं को हर संभव सहायता प्रदान की है। एक साधु की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। अब तक 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और जांच जारी है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.